नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को वायरस की वैक्सीन खोजने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं जिस वैक्सीन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, उसका ट्रायल रुकने से दुनिया भर के लोगों में निराशा हो गई है। दरअसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस की वैक्सीन बना रही है। ट्रायल के दौरान एक मरीज को पीठ में कुछ परेशानी आई जिसके बाद ट्रायल को आवश्यक रूप से रोक दिया गया।