कोरोना वैक्सीन लगाने पर महिला के साथ ऐसा क्या हुआ, जिसे देख डर गए लोग, ऑक्सफोर्ड ने रोक दिया ट्रायल

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को वायरस की वैक्सीन खोजने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं जिस वैक्सीन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था, उसका ट्रायल रुकने से दुनिया भर के लोगों में निराशा हो गई है। दरअसल ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस की वैक्सीन बना रही है। ट्रायल के दौरान एक मरीज को पीठ में कुछ परेशानी आई जिसके बाद ट्रायल को आवश्यक रूप से रोक दिया गया।
 

Asianet News Hindi | Published : Sep 10, 2020 2:13 PM IST / Updated: Sep 11 2020, 11:17 AM IST

14
कोरोना वैक्सीन लगाने पर महिला के साथ ऐसा क्या हुआ, जिसे देख डर गए लोग,  ऑक्सफोर्ड ने रोक दिया ट्रायल

एस्ट्राजेनेका के चीफ एग्जीक्यूटिव के मुताबिक, ट्रायल के दौरान ब्रिटेन की एक महिला की रीढ़ की हड्डी में गंभीर रूप से सूजन आ गई थी इसलिए कंपनी ने ट्रायल को तुरंत रोक दिया गया है। हालांकि मरीज की हालत में अब सुधार आ रहा है और जल्द उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है।
 

24

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के ट्रायल में महिला की हालत बिगड़ने के बाद भारत समेत दुनिया भर में इसके ट्रायल को रोक दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, शोधकर्ताओं ने कहा था कि फ़िलहाल सावधानी रखते हुए ट्रायल को होल्ड पर रखा जाना बहुत जरूरी है।
 

34

हालांकि ट्रायल रुकने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से भी कहा गया है कि 'हम वैक्सीन को जल्द लाने की बात करते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इसकी सुरक्षा को लेकर किसी तरह का समझौता किया जाए'।
 

44
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos