बजट 2020 की 20 बड़ी बातें : इस बार क्या रहा एकदम नया, क्या मिला अलग और क्या है खास
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार सुबह 11 बजे आम बजट पेश किया। इस बार बजट में कई चीजें एकदम नई रहीं। इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने कुछ बड़ी और खास योजनाओं का भी ऐलान किया। मसलन दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली चीजों के लिए सरकार 'किसान रेल' चलाएगी। इन एक्सप्रेस रेलों तथा मालगाड़ियों में रेफ्रिजरेटरकृत कोच होंगे। इसके साथ ही घरेलू और इंटरनेशनल लेवल पर 'कृषि उड़ान' की शुरुआत भी होगी। इससे नॉर्थ-ईस्ट के अलावा जनजातीय जिलों में कृषि उपज को बढ़ावा मिलेगा। 2020-21 के बजट में इस बार क्या एकदम नया रहा और क्या खास मिला, जानते हैं 20 बिंदुओं में।
Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 7:04 PM / Updated: Feb 01 2020, 08:00 PM IST
1- किसान रेल : बजट में इस बार किसानों के उत्पाद और फसलों को खराब होने से बचाने के लिए सरकार 'किसान रेल' चलाएगी। इसके जरिए नॉनस्टाप कोल्ड स्टोरेज सप्लाई चेन बनाई जाएगी। पीपीपी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के जरिए शुरू होने वाली इस योजना में रेलों में रेफ्रिजरेटर वाले कोच होंगे, जो किसानों के उत्पाद को खराब होने से बचाएंगे।
2- कृषि उड़ान : एविएशन मिनिस्ट्री इंटरनेशनल और घरेलू मार्गों पर 'कृषि उड़ान' की शुरुआत करेगी। इसके तहत पहली बार पूर्वोत्तर के साथ ही पिछड़े और जनजातीय इलाकों में कृषि उपज को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
3- रासायनिक खाद का विकल्प तलाशा जाएगा : निर्मला सीतारमण ने कहा कि रासायनिक खादों पर निर्भरता कम करते हुए अब इनके विकल्प तलाशे जाएंगे। सरकार अब फर्टिलाइजर के संतुलित इस्तेमाल को बढ़ावा देगी। इससे केमिकल फर्टिलाइजर के जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल को रोका जा सकेगा।'
4- नए इंजीनियरों को इंटर्नशिप : सरकार एक प्रोग्राम शुरू करेगी, जिसमें नगरीय निकाय नए इंजीनियरों को एक साल के लिए इंटर्नशिप देंगे ताकि इंटर्न भी सीख सकें और शहरी निकायों को भी कामकाज में मदद मिल सके।
5- निर्विक बीमा योजना : एक्सपोर्ट (निर्यात) करने वाले कारोबारियों के लिए निर्विक बीमा योजना का प्रावधान। इसमें कारोबारियों को ज्यादा बीमा कवरेज, छोटे निर्यातकों के लिए प्रीमियम राशि में कटौती जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
6- अंतरराष्ट्रीय सराफा एक्सचेंज : बजट में वित्त मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सराफा एक्सचेंज खोलने की घोषणा की। 2020-21 का बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि गुजरात की ‘गिफ्टी सिटी’ में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा। सरकार की इस घोषणा के बाद से सर्राफा बाजार में तेजी रही।
7- 150 नई ट्रेनें चलेंगी : पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप की तर्ज पर 150 नई रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी। इसके साथ ही तेजस की तरह और गाड़ियां प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन को जोड़ेंगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन के काम में भी तेजी लाई जाएगी।
8- बैंक जमा पर गारंटी बढ़ी : फाइनेंस मिनिस्टर ने बैंक सुधार पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा पैसों का बीमा बढ़ाया गया है। बैंक जमा पर गारंटी अब एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपए कर दी गई है। यानी, अगर बैंक डूबता है तो आपकी 5 लाख रुपए तक की जमा रकम सरकार वापस करेगी।
9- 100 एयरपोर्ट बनेंगे : एयर ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए उड़ान योजना के तहत 2024 तक देश में 100 नए एयरपोर्ट बनाने का बड़ा एलान किया गया है। इसके साथ ही विमान बेड़े की संख्या भी 600 से बढ़कर 1200 तक पहुंच जाएगी।
10- 150 संस्थानों में शुरू होंगे डिग्री-डिप्लोमा कोर्स : मार्च, 2021 तक प्रतिभाशाली शिक्षकों को बढ़ावा देने के लिए सरकार 150 संस्थानों में डिग्री-डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगी। इसके साथ ही हाशिए पर मौजूद तबके के बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।
11- अलग टाइप की यूनिवर्सिटी बनेंगी : राष्ट्रीय पुलिस यूनिवर्सिटी, नेशनल ज्यूडिशियल साइंस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। इसके साथ ही हर जिला अस्पताल के साथ मेडिकल कॉलेजों को जोड़ा जाएगा।
12- हर जिल में एक्सपोर्ट हब : एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में एक्सपोर्ट हब बनाए जाएंगे। एक्सपोर्टर्स (निर्यातकों) को डिजिटल रिफंड की सुविधा भी मिलेगी। इसके साथ ही स्टार्टअप के टर्नओवर की लिमिट 25 करोड़ से बढ़ाकर 100 करोड़ करने का प्रस्ताव है।
13- 5 नई स्मार्ट सिटी 5 नई स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव, इन्हें पीपीपी मॉडल के तहत बनाया जाएगा। यह ऐसी सिटी होंगी, जहां निवेश को बढ़ाया जा सकेगा।
14- LIC में हिस्सेदारी बेचेगी सरकार : सरकार अब एलआईसी में भी अपनी कुछ हिस्सेदारी आईपीओ (इनीशियल पब्लिक ऑफर) के जरिए बेचेगी। LIC के स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड होने पर सरकार के राजस्व में इजाफा होगा। इसके अलावा आईडीबीआई में बची हुई 46% हिस्सेदारी भी बेचेगी।
15- सहूलियत वाले ऐलान : आधार कार्ड के जरिए आवेदन करने पर पैन कार्ड फौरन ऑनलाइन अलॉट होगा। इसके साथ ही बिजली के स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपनी पसंद का सप्लायर और रेट चुनने का विकल्प मिलेगा।
16- मिडल क्लास को राहत 5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं वाली पॉलिसी अब भी बरकरार। इसके साथ ही पुराने या नए टैक्स स्लैब में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा। बता दें कि मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के अंतरिम बजट में 5 लाख रुपए तक की सालाना कमाई पर रीबेट (छूट) दी गई थी।
17- अल्पसंख्यकों के बजट में इजाफा : मोदी सरकार ने बजट में अल्पसंख्यकों के लिए बजट बढ़ाया है। वित्त मंत्री ने साल 2020-21 के लिए पेश बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय को 5029 करोड़ रुपए देने का प्रावधान किया है। 2019-20 के बजट में अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के लिए सरकार ने 4700 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था। हालांकि इस बार 329 करोड़ का इजाफा करते हुए इसे 5029 करोड़ कर दिया है।
18- राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी का ऐलान : वित्त मंत्री ने कहा कि नॉन गैजेट पोस्ट के लिए कॉमन टेस्ट करवाया जाएगा। कम्प्यूटर बेस्ड ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अराजपत्रित (नॉन गैजेटेड) पदों पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (National Recruitment Agency) की स्थापना होगी। इसके साथ ही सरकारी बैंकों की भर्ती प्रक्रिया में भी सुधार किया जाएगा।
19- जीएसटी रिटर्न फाइल करना होगा आसान : अप्रैल, 2020 से जीएसटी रिटर्न फाइल करने की प्रक्रिया को और आसान बनाया जाएगा। इसके साथ ही प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना से 1.5 करोड़ रु. से कम कारोबार वाले खुदरा व्यापारियों को पेंशन का लाभ दिया जाएगा।
20- 5 पुरातात्विक स्थलों पर म्यूजियम : टूरिज्म सेक्टर में भारत 65वें नंबर से 34वें नंबर पर पहुंच गया है। ऐसे में 5 पुरातात्विक शहरों में म्यूजियम बनाने की घोषणा की गई है। इनमें राखीगढ़ी, शिवसागर, हस्तिनापुर, धोलावीरा और आदिचनल्लूर शामिल हैं। इन पांचों जगहों पर ऑनसाइट म्यूजियम बनाए जाएंगे, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को इन जगहों का महत्व पता चल सकेगा।