भाई के गले लगकर बोली थी उन्नाव पीड़िता, 'सब खत्म हो गया'.. भाई ने कहा, दोषियों को भी मिले मौत

नई दिल्ली. उन्नाव गैंगरेप पीड़िता ने दिल्ली के सफदरगंज में रात 11.40 बजे दम तोड़ दिया। डॉक्टर ने कहा कि रेप पीड़िता को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद हम उसे बचा नहीं सके। पीड़िता का 95% शरीर जल चुका था। मौत पर भाई ने कहा कि अब शव में जलाने लायक कुछ बचा नहीं है, उसे दफनाएंगे।  
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 10:22 AM / Updated: Dec 07 2019, 04:14 PM IST
15
भाई के गले लगकर बोली थी उन्नाव पीड़िता, 'सब खत्म हो गया'.. भाई ने कहा, दोषियों को भी मिले मौत
"मैं बच तो जाऊंगा ना, आरोपियों को फांसी दे देना" : सफदरगंज के डॉक्टर के मुताबिक, पीड़िता आखिरी वक्त पूछती रही कि मैं बच तो जाऊंगी ना। उसने दोषियों को फांसी की मांग की। उसने कहा कि मेरे दोषियों को मत छोड़ना।
25
पिता ने कहा, हैदराबाद की तरफ मिले इंसाफ : उन्नाव रेप पीड़िता के पिता ने कहा कि मुझे हैदराबाद जैसा इंसाफ चाहिए। मेरी बेटी को जलाने वाले आरोपियों को दौड़ाकर गोली मार देना चाहिए।
35
सीएम योगी- फास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्नाव की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं। सरकार उन्हें जल्द से जल्द सजा दिलवाएगी।
45
सफदरजंग के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. सुनील गुप्ता ने कहा कि यूपी और दिल्ली पुलिस अपना पेपर वर्क पूरा कर रही है। वे लोग फॉरेंसिक प्रक्रिया का हिस्सा नहीं होंगे।
55
पीड़िता का 95% शरीर जल चुका था। मौत पर भाई ने कहा कि अब शव में जलाने लायक कुछ बचा नहीं है, उस दफनाएंगे।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos