मुस्लिम बच्ची को खिलाते हुए CM योगी की फोटो वायरल, तारीफ में बोले लोग, साधु मानवता का हितैषी होता है

Published : Feb 10, 2020, 05:36 PM IST

लखनऊ. दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार वे अपने बयानों के चलते नहीं बल्कि एक फोटो के चलते, जिसे सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस फोटो में सीएम योगी एक मुस्लिम बच्ची के प्रति प्यार दिखाते नजर आ रहे हैं। 

PREV
17
मुस्लिम बच्ची को खिलाते हुए CM योगी की फोटो वायरल, तारीफ में बोले लोग, साधु मानवता का हितैषी होता है
इस फोटो में बच्ची मां की गोद में है। सीएम योगी उस बच्ची को चम्मच से कुछ खिलाते नजर आ रहे हैं। यह फोटो काफी शेयर की जा रही है।
27
देश की सबसे उम्रदराज महिला शूटर चंद्रो तोमर उर्फ दादी तोमर ने भी इस फोटो को शेयर किया है। उन्होंने लिखा, ना धर्म की सीमा हो ना जात का हो बंधन।
37
इसके अलावा इस फोटो को सूचना निदेशक और पीआर, उत्तर प्रदेश सरकार आईएएस शिशिर ने भी इस फोटो को शेयर किया है।
47
उन्होंने लिखा, क्या फोटो है? यह बहुत कुछ कहती है। इन्हें शब्द बयां नहीं कर सकते।
57
करुणा निधि नाम की एक यूजर ने लिखा, सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास।
67
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, साधु साधु होता है, वह मानवमात्र का हितैषी होता है। बहुत सरल हृदय होता है।
77
एक अन्य यूजर ने लिखा, ये शानदार और सराहनीय लम्हा है सर।

Recommended Stories