दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों से 1 घंटे तक मुलाकात करेंगी मेलानिया, जानेंगी केजरीवाल सरकार की यह खूबियां

नई दिल्ली. दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरो पर है। 24 फरवरी को गुजरात के अहमदाबाद में कार्यक्रम करने के बाद ट्रंप अपनी पत्नी के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। जिसके बाद वे आगरा स्थित ताजमहल का दीदार करेंगे। इन सब के बीच एक और खबर सामने आई है कि 25 फरवरी को मेलानिया ट्रंप दिल्ली के एक सरकारी स्कूल का भी दौरा करेंगी। वह केजरीवाल सरकार के स्कूल में हैप्पीनेस क्लास देखेंगी। मेलानिया का स्वागत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 20, 2020 5:39 AM IST

110
दिल्ली के सरकारी स्कूल में बच्चों से 1 घंटे तक मुलाकात करेंगी मेलानिया, जानेंगी केजरीवाल सरकार की यह खूबियां
बच्चों से करेंगी मुलाकात, जानेंगी हालः यह पहला मौका होगा, जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अमेरिका की प्रथम महिला विशेष मेहमान होंगी। इस विशेष दौरे के लिए स्कूल में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मेलानिया ट्रंप हैप्पीनेस क्लास में बच्चों के साथ समय बिताएंगी और जानेंगे कि कैसे सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच तनाव कम किया जाता है। (फोटो- ट्रंप के स्वागत के लिए दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग)
210
सरकारी स्कूल में 1 घंटा बिताएंगी मेलानियाः अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप करीब 1 घंटे का समय सरकारी स्कूल में बिताएंगी। खास बात है कि जब डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात चल रही होगी, उस समय मेलानिया ट्रंप केजरीवाल सरकार के स्कूल के दौरे पर होंगी। वह दोपहर 12 बजे स्कूल का दौरा करेंगी। (फोटो- ट्रंप के भारत दौरे को लेकर उत्साह का माहौल है, जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं।)
310
2018 में शुरू हुई थी हैप्पीनेस क्लासः दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने 2018 में हैप्पीनेस क्लास की शुरुआत की थी। यह क्लास नर्सरी से 8 वीं तक के छात्रों के लिए होती है। इसका मकसद बच्चों को मानसिक तनाव और अवसाद को दूर करना था। इस क्लास में कोई लिखित परीक्षा नहीं होती है, सिर्फ बच्चे के हैपीनेस इंडेक्स का मूल्यांकन किया जाता है। (फोटो- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वागत के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।)
410
ताजमहल का करेंगे दीदारः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलानिया ट्रंप दिल्ली पहुंचने के बाद आगरा के ताजमहल का दीदार करेंगी। इसको लेकर भी तैयारियां की जा रही है। वहीं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए जा रहे हैं। दोनों मेहमानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। (फोटो- आगरा में ट्रंप के स्वागत के लिए जोरदार तैयारियां)
510
24 फरवरी, अहमदाबाद का कार्यक्रमः 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे के करीब डोनाल्ड ट्रंप, मेलानिया ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद उनका स्वागत एयरपोर्ट पर करेंगे।
610
एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम और फिर मोटेरा स्टेडियम तक दोनों नेता एक रोड शो करेंगे। ये रोड शो करीब 22 किमी. का होगा। साबरमती आश्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति सिर्फ 15 मिनट के लिए रुकेंगे, जहां पर उन्हें कुछ तोहफे दिए जाएंगे। जिसमें किताबें, तस्वीर और एक चरखा शामिल होगा। यहां पर डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया चरखा चला भी सकते हैं। (फोटो- ट्रंप के आगरा जाने के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों को जायजा लिया था।)
710
साबरमती आश्रम के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति मोटेरा स्टेडियम पहुचेंगे। यहां पर स्टेडियम के उद्घाटन के अलावा ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-डोनाल्ड ट्रंप संबोधित करेंगे। (फोटो- अपनी पत्नी मेलानिया संग राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप)
810
नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कई बॉलीवुड की हस्तियां भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अमेरिकी मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया जाएगा। (फोटो- ट्रंप के आगमन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं।)
910
ट्रंप के आगरा स्थित ताजमहल दौरे को लेकर सुरक्षा एजंसियां चौकन्नी हो गई है। अमेरिका के प्रथम नागरिक की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसको लेकर काफी सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल के स्थितियों का जायजा लिया।
1010
गुजरात में बनकर तैयार हो चुके दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम का प्रेसिडेंट ट्रंप उद्धाटन करेंगे। उससे पहले स्टेडियम को सजा कर तैयार किया गया है।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos