मुंबई. देश की उद्योगिक राजधानी में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। फिलहाल बारिश में मायानगरी पूरी डूब चुकी है। मौसम विभाग ने अर्लट जारी करते हुए लोगों को घर से निकलने से मना कर दिया है। वहीं ट्रेक में जलभराव के चलते 6 ट्रेनों को रोक दिया गया है। रविवार को भी मुंबई में बारिश का सिलसिला जारी है। इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार रात को ही बारिश के संकेत दे दिए थे। कल्यान रेलवे स्टेशन पर ट्रैक तक पानी में डूब गया है। सांताक्रूज और नागपाड़ा में जलभराव हो गया है। लगातार तेज हवाएं चल रही हैं। शहर के कई इलाकों में रेड अर्लट जारी है। वहीं भारी बारिश को देखते हुए मुंबई और गुजरात में एनडीआरएफ की आठ टीमें तैनात कर दी गईं है।