नई दिल्ली. उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर के क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। इस बीच पिथौरागढ़ के धारचूला में भारी बर्फबारी में कई पर्यटक फंस गए। हालांकि सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल(State Disaster Response Force-SDRF) के जवानों ने मौके पर पहुंचकर सभी का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। मामला 11 जनवरी सुबह का है। बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है। इसके चलते कई रास्ते बंद हैं। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे बंद करना पड़ा। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशकम बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 जनवरी के बाद से मौसम 3-4 दिनों के लिए शुष्क रहेगा। मगर सुबह-शाम ठंड बनी रहेगी। आगे देखें मौसम का हाल...