नई दिल्ली. देश कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का असर बना हुआ है। इस बीच मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट(Skymet Weather Services) ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश की चेतावनी दी है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD) ने इस पूरे हफ्ते उत्तर भारत में शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की है। IMD के अनुसार, 3 जनवरी तक पंजाब, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में शीतलहर चलेगी। इस दौरान टेम्परेचर 2 डिग्री से गिरकर सामान्य 6.4 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान सहित कई राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बर्फबारी का अलर्ट भी जारी किया गया है।