कश्मीर घाटी के मौसम का असर देश के कई राज्यों पर पड़ता है। यहां के मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने न्यूज पोर्टल 'राइजिंग कश्मीर' को बताया कि जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने वाले ताजा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) के बाद जम्मू-कश्मीर में 4-6 जनवरी के दौरान व्यापक बर्फबारी, मध्यम-तीव्रता की बारिश की संभावना है।
यह तस्वीर twitter पर साहिल मीर(Sahil Mir) ने शेयर करते हुए लिखा-भारी बर्फबारी के बीच गुलमर्ग कश्मीर के ऊपरी इलाकों में गश्त कर रहे बीएसएफ के जवान।