नई दिल्ली. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग(IMD)ने जम्मू-कश्मीर में 4 से 6 जनवरी के बीच व्यापक हिमपात(snowfall) और बारिश की संभावना जताई है। इसमें 5 जनवरी को इसका अधिक असर दिखाई देगा। इस बीच IMD ने जानकारी दी है कि श्रीलंकाई तट के पास बंगाल की खाड़ी के हिस्से में चक्रवाती सर्कुलेशन(cyclonic circulation) बन रहा है। इसके असर से तमिलनाडु और आसपास के इलाके में भारी बारिश हो सकती है। इस समय देश के ज्यादातर हिस्सों में कोहरे का असर दिखाई दे रहा है। वहीं, कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर भी शीतलहर के रूप में दिखाई दे रहा है। जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल..