Weather Report: कश्मीर से दार्जिलिंग तक पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ठिठुरते हुए आनंद उठाने पहुंच रहे पर्यटक

नई दिल्ली. देश के पर्वतीय इलाकों में पिछले कई दिनों से हो रही बर्फबारी(snowfall) के चलते मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है। IMD ने देश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, यूपी आदि राज्यों में टेम्परेचर नीचे जाएगा। इस बीच पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में इस साल की पहली बर्फबारी (29 दिसंबर) और हल्की बूंदाबादी से टेम्परेचर नीचे चला गया। मौसम विभाग ने झारखंड, बिहार, राजस्थान, दिल्‍ली में बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।  राजस्थान, झारखंड आदि में कोहरा छाया रहेगा।

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2021 4:02 AM IST / Updated: Dec 30 2021, 09:36 AM IST

18
Weather Report: कश्मीर से दार्जिलिंग तक पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ठिठुरते हुए आनंद उठाने पहुंच रहे पर्यटक

भारतीय मौसम विभाग(IMD) और मौसम विज्ञानियों(meteorologists) के अनुसार, अफगानिस्तान व जम्मू-कश्मीर में सक्रिय रहा पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) पूर्वी यूपी तक शिफ्ट हो गया है। वहीं, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ होते हुए पूर्वी यूपी से गुजर रहा है।

 फोटो क्रेडिट-(दार्जिलिंग) Mayukh Biswas

28

सिक्किम (Sikkim) में भारी बर्फबारी (Heavy Snowfall) के बीच पिछले तीन दिनों से जनजीवन अस्त व्यस्त है। भारी बर्फबारी और खराब मौसम के बीच बुधवार को भारतीय सेना (Indian Army) ने उत्तरी सिक्किम (Sikkim)के लाचुंग में फंसे 300 पर्यटकों को सुरक्षित निकलने में मदद की।

फोटो क्रेडिट-(दार्जिलिंग) Weatherman Shubham

38

पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और हिमालयीन सिक्किम में बुधवार सुबह से बर्फबारी जारी है। यहां जगह-जगह पर्यटकों के वाहन फंस गए हैं। ऊपरी सिक्किम के लाचुंगी, और दार्जिलिंग के संडकफू, फलूत, टाइगर हिल, घूम, आलूबाड़ी जैसे इलाके बर्फ की मोटी चादरों से ढंके हैं। फोटो क्रेडिट-(दार्जिलिंग)ANYNEWS

48

 मौसम विभाग के अनुसार कुछ दिनों से पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के आसपास बना हुआ है। इसकी वजह से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है। (दार्जिलिंग)

58

मौसम विभाग ने बिहार में शीत लहर चलने का अनुमान जताया है। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 31 दिसंबर को शीत लहर की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम सामान्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है। (लद्दाख)

68

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई शहरों में 30 दिसंबर तक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। यहां अगले कुछ दिनों में बारिश और बर्फबारी जारी रह सकती है। (शिमला)

78

कश्मीर वर्तमान में 40 दिनों की सबसे कठिन सर्दियां चल रही हैं। इसे स्थानीय रूप से 'चिल्लई कलां' कहते हैं। इसमें 20 दिनों तक चलने वाला 'चिल्लई खुर्द' और 10 दिनों तक चलने वाला 'चिल्ला बच्चा' होता है। 

फोटो क्रेडिट-(कश्मीर)All About Kashmir,Mlr KaMrAN

88

कश्मीर घाटी में पारा शून्य के नीचे चला गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन केंद्र गुलमर्ग में पारा शून्य के नीचे 9.4 डिग्री तक चला गया है।

फोटो क्रेडिट-(कश्मीर) instagram.com/mh_toori

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos