पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी और हिमालयीन सिक्किम में बुधवार सुबह से बर्फबारी जारी है। यहां जगह-जगह पर्यटकों के वाहन फंस गए हैं। ऊपरी सिक्किम के लाचुंगी, और दार्जिलिंग के संडकफू, फलूत, टाइगर हिल, घूम, आलूबाड़ी जैसे इलाके बर्फ की मोटी चादरों से ढंके हैं। फोटो क्रेडिट-(दार्जिलिंग)ANYNEWS