स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, 23 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है।
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय पर्वतारोहण टीम ने 20 फरवरी को चरम मौसम की स्थिति में लद्दाख में माउंट करज़ोक कांगड़ी(Mount Karzok Kangri in Ladak) पर चढ़ाई की, जहां इन दिनों न्यूनतम तापमान -40 डिग्री सेल्सियस है। यह करजोक कांगड़ी पर्वत पर पहली चढ़ाई थी।(फोटो सोर्स-ANI)