weather report: सर्दी से मिली राहत, लेकिन पश्चिम विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम का मिजाज; जानें पूर्वानुमान

Published : Feb 23, 2022, 09:05 AM ISTUpdated : Feb 23, 2022, 09:16 AM IST

नई दिल्ली. एक नये पश्चिमी विक्षोभ( western disturbance) के चलते मौसम में फिर से बदलाव आया है। उत्तर भारत को सर्दी से राहत मिली, लेकिन अब बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश का अलर्ट है। स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर से सटे उत्तरी पाकिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। प्रेरित चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पाकिस्तान और इससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ है। बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इस बीच स्काईमेट ने 2022 के शुरुआती मानसून का अनुमान लगाया है। इसमें कहा गया कि इस साल देश में मानसून सामान्य रहेगा। इसकी विस्तृत रिपोर्ट अप्रैल में जारी होगी। जानिए देश में मौसम का मिजाज...

PREV
16
weather report: सर्दी से मिली राहत, लेकिन पश्चिम विक्षोभ ने फिर बिगाड़ा मौसम का मिजाज; जानें पूर्वानुमान

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान, 23 फरवरी तक पश्चिमी हिमालय में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है और इसके बाद इसमें कमी आ सकती है।

भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय पर्वतारोहण टीम ने 20 फरवरी को चरम मौसम की स्थिति में लद्दाख में माउंट करज़ोक कांगड़ी(Mount Karzok Kangri in Ladak) पर चढ़ाई की, जहां इन दिनों न्यूनतम तापमान -40 डिग्री सेल्सियस है। यह करजोक कांगड़ी पर्वत पर पहली चढ़ाई थी।(फोटो सोर्स-ANI)

26

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार पंजाब हरियाणा के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों, अरुणाचल प्रदेश, दक्षिण तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश संभव है।

(भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय पर्वतारोहण टीम)

Weather Report: पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई राज्यों में बिगड़ेगा मौसम; पहाड़ों पर बर्फबारी; कहीं-कहीं बारिश

36

स्काईमेटवेदर(skymetweather) के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हुई और छिटपुट हिमपात हुआ। मेघालय और नागालैंड में हल्की से मध्यम बारिश हुई। शेष पूर्वोत्तर भारत में हल्की वर्षा हुई। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में छिटपुट हल्की बारिश हुई।

(भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की केंद्रीय पर्वतारोहण टीम)

46

यह तस्वीर लद्दाख में माउंट करज़ोक कांगड़ी(Mount Karzok Kangri in Ladak) की है। 
लद्दाख में भी अभी बर्फबारी जारी रहने की संभावना है। फोटो क्रेडिट-ANI

PM Kisan योजना की 10वीं किस्त अभी भी 48 लाख किसानों के खाते में नहीं पहुंच सकी, जानिए क्यों रूकी?

56

 हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। मध्य और निचले इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, राज्य के लाहौल स्पीति, अटल सुरंग और अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र के मुताबिक 23 फरवरी को येलो अलर्ट जारी किया गया है। यानी कई जगहों पर भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 25 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना है।

शिमला की ये तस्वीरें क्रमश: Shekhar Tyagi और newsbuzz.live के twitter पेज से ली गई हैं।

Air Pollution: दिल्ली की हवा में मामूली सुधार, AQI 144 दर्ज, प्लास्टिक के कचरे पर बैन

66

मौसम विभाग(IMD) के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। weather.com के अनुसार, 25-26 फरवरी को बर्फबारी और बारिश की संभावना है। इसके बाद धूप निकलेगी और फिर बादल छाएंगे। 28 फरवरी से 2 मार्च तक फिर बर्फबारी और बारिश के आसार हैं।

(कश्मीर-श्रीनगर की तस्वीरें: फोटो क्रेडिट क्रमश: find_doctors और Er.MALIK MANZOOR UL HAQ के twitter पेज)

Recommended Stories