चेन्नई. अक्टूबर-नवंबर में दक्षिण भारत(South India) के कुछ राज्यों में भारी बारिश ने 100 साल तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। लोग उसे भयंकर मंजर को अभी भूले भी नहीं कि गुरुवार को फिर से तमिलनाडु पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, 3 जनवरी, 2022 तक भारी बारिश(Heavy rain) हो सकती है। मौसम विभाग ने चेन्नई सहित तमिलनाडु के चार जिलों में अत्यधिक भारी बारिश का संकेत देने वाला रेड अलर्ट जारी किया गया। स्थानीय मौसम विज्ञान के उप महानिदेशक एस बालचंद्रन ने द हिंदू को बताया कि 3 जनवरी 2022 तक बारिश जारी रह सकती है। वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार राज्य के राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री केकेएसएसआर रामचंद्रन ने कहा कि चेन्नई से तीन मौतों की सूचना मिली है। सभी की मौत बिजली के झटके से हुई है।