Weather Report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बिगड़ा मौसम का मिजाज; पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग(IMD) के अनुसार पश्चिम विक्षोभ(Western Disturbance) 5 और 6 जनवरी को चरम तीव्रता से उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। इससे लेह, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में व्यापक या मध्यम स्तर पर बर्फबारी होगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में इस समय मौसम खराब चल रहा है। सोमवार देर रात लाहौल-स्पीति में अटल टनल (Snowfall at Atal Tunnel) समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है। मंगलवार सुबह कुल्लू समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) की चेतावनी दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 4, 2022 5:23 AM IST
16
Weather Report: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बिगड़ा मौसम का मिजाज; पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का अलर्ट

 इस समय दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। एक पश्चिमी विक्षोभ 3-5 जनवरी के बीच सक्रिय रहेगा, जबकि दूसरा 6-से 9 जनवरी के बीच सक्रिय होगा। इससे सात दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत का मौसम बदलेगा। 

26

यह तस्वीर हिना डार(Heena Dar) ने twwet करके लिखा-ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा #हिमपात #श्रीनगर #कश्मीर।

36

पहली तस्वीर उमर अहमद(UMer Ahad) ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-ताजा हिमपात के बाद गुलमर्ग। दूसरी तस्वीर उल्फत मजीद(ULFAT MAJEED) ने शेयर करते हुए लिखा-गुलमर्ग स्कीइंग के लिए सबसे अच्छी जगह है।

46

यह तस्वीर ANI ने tweet की है। इसमें लिखा-हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात; लाहौल और स्पीति जिले में अटल सुरंग( Atal Tunne) के केलांग और उत्तरी पोर्टल से तस्वीर।

56

पहली तस्वीर द कश्मीर मॉनिटर(The Kashmir Monitor) ने twitter पर शेयर करते हुए लिखा-सम्पूर्ण कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी घाटी को एक सफेद परी कथा कर देती है। जबकि दूसरी तस्वीर इरफान यट्टू(Irfan Yattoo) ने शेयर करते हुए लिखा-उत्तरी कश्मीर में हल्की बर्फबारी शुरू। 

66

यह तस्वीर रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने tweet करके लिखा-दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे पर बर्फ से ढका घूम स्टेशन(Ghum station) पर्यटकों के बीच एक लोकप्रिय गंतव्य बन गया है। बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे पर्यटकों की एक झलक। रेलवे पर्यटकों के लाभ के लिए #DHR में विस्टाडोम सेवाओं सहित कई पर्यटक ट्रेनें चला रहा है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos