नई दिल्ली. भारतीय मौसम विभाग(IMD) के अनुसार पश्चिम विक्षोभ(Western Disturbance) 5 और 6 जनवरी को चरम तीव्रता से उत्तर भारत को प्रभावित करेगा। इससे लेह, लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में व्यापक या मध्यम स्तर पर बर्फबारी होगी। वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश में इस समय मौसम खराब चल रहा है। सोमवार देर रात लाहौल-स्पीति में अटल टनल (Snowfall at Atal Tunnel) समेत अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है। मंगलवार सुबह कुल्लू समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश और बर्फबारी (Snowfall) की चेतावनी दी है।