सफेद विमान को आसमान में उड़ रहे पक्षी दूर से आसानी से देख लेते हैं, जिससे वे विमान से दूर रहते हैं और विमान से पक्षियों के टकराने की संभवना कम होती है। विमान अगर गहरे रंग का हो तो पक्षियों को उसे देखने में परेशानी हो सकती है। वहीं, हादसे के बाद चलाए जाने वाले खोज और बचाव अभियान के दौरान भी विमान के सफेद रहने पर उसे तलाश करने में मदद मिलती है।