कहां - गांधीनगर, गुजरात
कब - जून, 2022
पीएम मोदी की मां हीराबेन छोटे बेटे पंकज के साथ गांधीनगर में रहती हैं। 18 जून, 2022 को मां के 100वें बर्थडे पर मोदी हीराबेन से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान मां के साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो कभी मां के पैर धोते तो कभी उनके हाथों से खाना खाते नजर आए थे। इन तस्वीरों में मां-बेटे का एक-दूजे को लेकर प्यार साफ झलकता है। मां से मिलने मोदी बिल्कुल एक आम बेटे की तरह पहुंचे थे। उन्होंने मां के जन्मदिन पर एक ब्लॉग भी लिखा था, जिसमें उन्होंने मां के महत्व को बताया है।