बबीता ने पति के साथ शेयर की फोटो, 'लिखा मेरी जगह आपके दिल में'

भारतीय पहलवान बबीता फोगाट ने शादी के बाद अपने पति विवेक सुहाग के साथ फोटो शेयर की है। बबीता ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है "मुझे अपने दिल में ले जाओ क्योंकि यही वो जगह है जहां मुझे होना चाहिए। @suhagvivek" बबीता ने इसी महीने की 1 तारीख को पहलवान विवेक सुहाग के साथ शादी की है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 14, 2019 11:55 AM IST / Updated: Dec 14 2019, 05:27 PM IST
15
बबीता ने पति के साथ शेयर की फोटो, 'लिखा मेरी जगह आपके दिल में'
बबीता की शादी में उनके परिवार के लोगों और दोस्तों के अलावा कई विदेशी पहलवान भी मेहमान के रूप में शामिल हुए थे।
25
बबीता और विवेक की शादी बिना किसी दहेज के पूरी तरह से भारतीय रीति-रिवाजों के साथ हुई थी।
35
बबीता की शादी में मेहमानों को पारंपारिक हरियाणवी भोजन परोसा गया था। इसमें देशी घी का हलवा, सरसों का साग और खीर चूरमा भी शामिल थे।
45
बबीता के पति विवेक सुहाग भी प्रोफेसनल रेसलर हैं। विवेक ने साल 2018 में केसरी पुरस्कार जीता था। विवेक और बबीता की सगाई 18 मई को हुई थी।
55
बबीता और विवेक पहली बार 5 साल पहले मिले थे। दोनों की पहली मुलाकात होटल ताज में आयोजित एक कार्यक्रम में हुई थी। इसके बाद यह दोस्ती प्यार में बदल गई और दोनों ने शादी कर ली।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos