कॉमनवेल्थ गेम्स में 3rd Day की 10 तस्वीरें, देखें कैसे लहराया भारत का तिरंगा, कौन नहीं रोक पाया अपने आंसू...

Commonwealth Games. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीसरे दिन भारत ने 2 गोल्ड मेडल जीते। भारत के पदकों की संख्या 6 हो गई है। पुरुष हॉकी टीम ने ग्रुप-स्टेज मुकाबले में घाना को 11-0 से रौंद दिया। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान पर शानदार 8 विकेट से जीत दर्ज की है। तीसरे दिन कॉमनवेल्थ में क्या-क्या हुआ, इन तस्वीरों के माध्यम से देखें।
 

Manoj Kumar | Published : Aug 1, 2022 5:28 AM IST / Updated: Aug 01 2022, 11:29 AM IST
110
कॉमनवेल्थ गेम्स में 3rd Day की 10 तस्वीरें, देखें कैसे लहराया भारत का तिरंगा, कौन नहीं रोक पाया अपने आंसू...

जेरेमी ने दिलाया गोल्ड मेडल
19 वर्ष के भारतीय वेटलिफ्टर जेरेमी लालरिनुंगा ने वेटलिफ्टिंग मुकाबले में गोल्ड मेडल जीता है। वे सबसे कम उम्र में गोल्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए हैं। जेरेमी ने गोल्ड जीतने के साथ ही कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड भी बनाया है।

210

अंचित ने भाई को समर्पित किया गोल्ड
पश्चिम बंगाल के रहने वाले अंचित शुली ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने के बाद अंचित ने यह मेडल अपने बड़े भाई आलोक को समर्पित किया है। क्योंकि आलोक ने खुद वेट लिफ्टर बनने का सपना छोड़कर भाई का सपना पूरा किया।

310

निखत जरीन क्वार्टर फाइनल में पहुंचींं
विश्व चैंपियन निकहत जरीन ने रविवार को यहां राष्ट्रमंडल खेलों में महिलाओं के 50 किग्रा हल्के वर्ग के मुकाबले में जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही वे क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। एक और जीत के साथ ही निखत मेडल की दावेदार बन जाएंगी।

410

स्वैक्श में भारत को मिल सकता है मेडल
भारत के स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और सौरव घोषाल ने अपने मुकाबले जीते हैं। 18 बार की राष्ट्रीय चैंपियंन चिनप्पा ने सीधे सेट में बारबाडोस के मीगन बेस्ट को 11-8, 11-9 और 12-10 से हराया। इसके अलावा पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल ने श्रीलंका के शामिल वकील को 11-4, 11-4 और 11-6 से हराया सौरव ने शुरू से ही मैच में पकड़ बनाकर रखी और श्रीलंका के प्लेयर को जीतने का मौका नहीं दिया।

510

भारत ने पाकिस्तान को हराया
कॉमनवेल्थ गेम्स के क्रिकेट मुकाबले में तीसरे दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम मात्र 99 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीत लिया।

610

हॉकी टीम का विजय अभियान
कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप स्टेज में भारत की पुरूष हॉकी टीम ने घाना की टीम को 11-0 से मात दी है। भारतीय हॉकी टीम से देशवासियों से पदक की उम्मीद है और टीम लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है।

710

कॉमनवेल्थ गेम्स में जीता 18वां पदक
दक्षिण अफ्रीका के तैराक चाड ले क्लोस ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में रजत पदक जीता है। वे संयुक्त रूप से सबसे अधिक मेडल पाने वाले एथलीट बन गए। उन्होंने खेलों में अपना 18वां पदक जीता और इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलियाई निशानेबाज फिलिप एडम्स मिक गॉल्ट के साथ बराबरी की है।

810

चैंपियन भी रोते हैं...
ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू रिचर्डसन पुरुषों के स्प्रिंट फाइनल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद स्टैंड में अपनी मां के पास पहुंचे और उनसे लिपटकर रोने लगे। पुरुष टीम स्प्रिंट फाइनल जीतने वाले 22 वर्षीय मैथ्यू ने 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता।

910

और जीता 11वां गोल्ड, रचा इतिहास
महिलाओं की 50 मीटर फ्रीस्टाइल फानल जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियाई एम्मा मैककॉन ने राष्ट्रमंडल खेलों में अपना 11 वां स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। यह किसी भी एथलीट द्वारा जीते गए सबसे अधिक मेडल हैं। मैककॉन ने 23.99 सेकेंड का समय लिया, जबकि हमवतन मेग हैरिस (24.32 सेकेंड) और शायना जैक (24.36 सेकेंड) ने क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज हासिल कर इसे ऑल-ऑस्ट्रेलियाई पोडियम बना दिया।

1010

साउथ अफ्रीका ने जीता रग्बी गोल्ड
दक्षिण अफ्रीका ने फाइनल में फिजी को 31-7 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में अपना दूसरा रग्बी सेवन्स स्वर्ण पदक जीता। स्प्रिंगबॉक सेवन्स ने ग्लासगो 2014 में अपना स्वर्ण पदक जीता था। तीसरे स्थान के मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऑल ब्लैक्स को कांस्य से संतोष करना पड़ा।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos