बता दें कि रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है। उनका नाम किम कार्दाशियां, जार्डना जार्डन, मिराला ग्रिसलेस, पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन, एलिस गुडविन और जेमा एटकिंसन जैसे स्टार के साथ भी जुड़ चुका है। फिलहाल वो 5-6 से साल से जार्जिना के साथ रिलेशन में है।