कैसे जीता ऑस्ट्रेलिया
हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया बनाम फ्रांस के बीच मुकाबले के 8वें मिनट में टॉम क्रेग ने पहला गोल दाग दिया। इसके बाद 26वें मिनट में ओगिलवी फ्लिन ने एक और गोल किया। फिर दो मिनट के अंतराल पर यानि 26वें और 28वें मिनट में जेरेमी हॉवर्ड ने पेनाल्टी के जरिए दो गोल दागकर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से आगे कर दिया। हाफ टाइम तक फ्रांस की टीम 0-4 से पीछे ही रही। दूसरे हाफ का खेल शुरू हुआ तो टॉम क्रेग ने 31वें मिनट में गोल किया जबकि जेरेमी हॉवर्ड ने 38वें मिनट में गोल दाग दिया। फिर टॉम क्रेग ने 44वें मिनट में गोल किया। 53वें मिनट में विकहैम टॉम ने गोल दागा और ऑस्ट्रेलिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई।