क्लब के लिए किए 672 गोल
मेसी बार्सिलोना क्लब में 13 साल की उम्र में जुड़े थे और 21 साल तक इसी क्लब के लिए खेले। उन्होंने क्लब के लिए 672 गोल किए। इस क्लब के लिए 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के साथ 35 खिताब जीते हैं। अर्जेंटीना की तरफ से सबसे ज्यादा 76 इंटरनेशनल गोल दागे हैं।