मेसी ने की थी 4910 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी डील, 672 गोल कर बनाया रिकॉर्ड, जानें कैसा था बार्सिलोना के साथ सफर

स्पोर्ट्स डेस्क. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मेसी ने रविवार को स्पैनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना को छोड़ दिया। मेसी, बार्सिलोना क्लब के साथ 21 वर्षों तक जुड़े रहे। क्लब को छोड़ते हुए मेसी भावुक हो गए और उनके आंसू निकल आए। मेसी ने कहा- मैंने इस क्लब के लिए पहले दिन से आखिरी तक सब कुछ दिया। मैंने कभी अलविदा कहने की कल्पना नहीं की थी। आइए जानते हैं कैसा रहा मेसी का बार्सिलोना क्लब के साथ सफर। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 9, 2021 6:02 AM IST
17
मेसी ने की थी 4910 करोड़ रुपए की सबसे बड़ी डील, 672 गोल कर बनाया रिकॉर्ड, जानें कैसा था बार्सिलोना के साथ सफर

क्लब के लिए किए 672 गोल
मेसी बार्सिलोना क्लब में 13 साल की उम्र में जुड़े थे और 21 साल तक इसी क्लब के लिए खेले। उन्होंने क्लब के लिए 672 गोल किए। इस क्लब के लिए 778 मैच खेले, जो एक रिकॉर्ड है। लियोनल मेसी ने बार्सिलोना के साथ 35 खिताब जीते हैं। अर्जेंटीना की तरफ से सबसे ज्यादा 76 इंटरनेशनल गोल दागे हैं।
 

27

क्यों छोड़ा क्लब
कहा जा रहा है बार्सिलोना की टीम इस समय भारी वित्तीय संकट से जूझना पड़ रहा है। क्लब पर 8000 करोड़ रुपए का कर्ज है। ऐसे में क्लब मेसी के साथ डील को आगे बढ़ाने की स्थिति में नहीं था। हालांकि मेसी ने अपनी सैलरी में 50 फीसदी की कटौती का भी ऑफर क्लब को दिया था।

37

साथ में रखी गईं थी ट्रॉफियां
लियोनेल मेसी क्लब छोड़ने की घोषणा करने के लिए आए थे तब बार्सिलोना के साथ जीती हुईं उनकी ट्रॉफियों को भी रखा गया था। उन्होंने कहा, ‘क्लब के साथ अच्छा और खराब दोनों समय देखा। लेकिन लोगों का प्यार हमेशा बना रहा। मुझे उम्मीद है कि मैं वापस आ सकता हूं और इस क्लब का हिस्सा बन सकता हूं। लियोनेल मेसी ने कहा कि मैं इस क्लब को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब बनाने के लिए कुछ भी कर सकता हूं लेकिन अभी मेरे पास शब्द नहीं हैं कहने के लिए।
 

47

नहीं बढ़ाई थी फीस
मेसी ने कहा कि मेरी 30 फीसदी फीस बढ़ाने की मांग करने वाली रिपोर्ट गलत है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने कॉन्ट्रेक्ट से 50 प्रतिशत सैलरी कम करने की पेशकश की थी मैंने क्लब से कुछ मांगा नहीं था। क्लब के अध्यक्ष के अनुसार, क्लब पर एक बड़ा कर्ज है जिस कारण अब डील आगे नहीं बढ़ सकती है। 

57

कितने में हुई थी डील
लियोनेल मेसी ने आखिरी बार 2017 में बार्सिलोना के साथ 555 मिलियन यूरो (करीब 4910 करोड़ रुपए) का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। कहा जाता है कि यह खेल इतिहास की सबसे बड़ी डील थी। उन्हें एक सीजन का 138 मिलियन यूरो (करीब 1220 करोड़ रुपए) मिलते थे।  

67

सेंट जर्मेन से जुड़ सकते हैं मेसी
सूत्रों का कहना है कि बार्सिलोना क्लब को छोड़ने के बाद अब मेसी फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनका फ्रांस की क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन हो चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार हर सीजन में मेसी को 35 मिलियन यूरो यानी 305 करोड़ रुपये सैलरी मिलेगी। 

77

भावुक हो गए मेसी
क्लब को छोड़ते समय लियोनल मेसी भावुक हो गए और उनके आंसू निकल आए। मेसी ने खुद को संभालते हुए प्रेस कॉन्प्रेस पूरी की और फिर वापस लौट गए। इस दौरान उनकी फैमली भी उनके साथ थी।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos