हैदराबाद स्टोर्ट्स एक्सपो पहुंचे 126 साल के योग गुरू, गिनीज रिकॉर्ड्स में शामिल होगा यहां का फूलों वाला कालीन

National Sports Day Events. हैदराबाद में चल रहे स्पोर्ट्स एक्सपो में 126 साल के योग गुरू स्वामी शिवानंद ने योगासन से सबको आश्चर्यचकित कर दिया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने योगाथन यानि बैलगाड़ी दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पंजाब में स्पोर्ट्स एंड गेम्स (खेड़ा वतन पंजाब दियां) का सीएम भगवंत मान ने उद्धाटन किया। डूरंट कप फुटबॉल में मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के बीच कांटे का मुकाबला हुआ। पुणे में चल रही खो-खो प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया। देश भर में चल रही स्पोट्स गतिविधियों पर इन 7 तस्वीरों के जरिए एक नजर...  

Manoj Kumar | Published : Aug 30, 2022 4:06 AM IST

17
हैदराबाद स्टोर्ट्स एक्सपो पहुंचे 126 साल के योग गुरू, गिनीज रिकॉर्ड्स में शामिल होगा यहां का फूलों वाला कालीन

गुजरात जायंट्स बनाम राजस्थान वारियर्स
पुणे में श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुजरात जायंट्स और राजस्थान वॉरियर्स के खिलाड़ियों ने अंतिम खो-खो लीग मैच में शानदार खेल दिखाया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शक भी मौजूद रहे।

27

126 वर्षीय योग गुरू स्वामी शिवानंद
हैदराबाद में हाइटेक्स स्पोर्ट्स एक्सपो के दौरान योग गुरु स्वामी शिवानंद आसन करके दिखाया। योग गुरू शिवानंद वाराणसी के रहने वाले हैं और वे उबली हुई सब्जियां खाते हैं। यही कारण है कि इस उम्र में भी फिट हैं। हाल ही में उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

37

कोलकाता में फुटबॉल की धूम
कोलकाता में ईस्ट बंगाल क्लब के एलियांड्रो डॉस सैंटोस (9) कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीरंगन स्टेडियम में एटीके मोहन बागान और ईस्ट बंगाल क्लब के बीच डूरंड कप 2022 फुटबॉल मैच के दौरान हेडर लेने का प्रयास करते हुए। इस वक्त कोलकाता में चारों ओर फुटबॉल का ही क्रेज है।

47

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर योगाथन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह के हिस्से के रूप में ग्रामीण खेल महोत्सव और योगाथन को बेंगलुरु में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्य में बैलगाड़ी की दौड़ काफी प्रसिद्ध और भारी संख्या में लोग इसका हिस्सा बनते हैं। 

57

भारत बनाम लेबनान बास्केटबॉल
बेंगलुरु में भारतीय और लेबनान के बास्केटबॉल खिलाड़ी FIBA ​​बास्केटबॉल विश्व कप 2023 क्वालिफायर मैच में खेलते हुए। भारत और लेबनान के बीच बेंगलुरू के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में यह मैच खेला गया। 

67

पंजाब स्पोट्स एंड गेम्स
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जालंधर में 'खेड़ा वतन पंजाब दियान' स्पोर्ट्स एंड गेम्स का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने बास्केटबॉल खेल में भी अपने हाथ दिखाए। 

77

फूलों की कालीन का रिकॉर्ड
कोझीकोड में ओणम उत्सव के अथम दिवस की पूर्व संध्या पर गिनीज रिकॉर्ड के लिए फूल कालीन बनाने की तैयारी चल रही है। माना जा रहा है कि इस गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में शामिल किया जाएगा।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos