1904 से मिलने लगा गोल्ड मेडल
1904 के सेंट लुईस में पहली बार गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल का इस्तेमाल किया गया। ये मेडल ग्रीस की पैराणिक कथाओं के 3 युगों को दिखाते थे, जिसमें स्वर्णिम युग- जब इंसान देवताओं के साथ रहता था, रजत युग- जहां जवानी सौ साल की होती थी और कांस्य युग या नायकों का युग।