ये है Gold मूमेंट: देखें देश को सबसे सॉलिड गिफ्ट देने वाले नीरज चोपड़ा की 10 जबरदस्त विनिंग तस्वीरें...

स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है। जेवलिन थ्रो के फाइनल में उन्होंने भारत को 13 साल बाद गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया। उन्होंने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे मीटर में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका है। उनके इस बेंचमार्क के आसपास भी कोई एथलीट नहीं पहुंच पाया और उन्होंने गोल्ड अपने नाम किया। अगर आपने उनकी शानदार की तस्वीरों को मिस कर दिया, तो देखिए देश को गौरवान्वित करने वाली नीरज की 10 बेस्ट तस्वीरें...
 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2021 1:28 PM IST

110
ये है Gold मूमेंट: देखें देश को सबसे सॉलिड गिफ्ट देने वाले नीरज चोपड़ा की 10 जबरदस्त विनिंग तस्वीरें...

टोक्यो ओलंपिक के पोडियम पर सेंटर में खड़े नीरज चोपड़ा की यह तस्वीर देखकर हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा हो गया। भारत का सालों का इंतजार आज जाकर खत्म हुआ।

210

गोल्ड मेडल हाथ में लिए पोडियम पर खड़े नीरज चोपड़ा। जैसे ही भारत का राष्ट्रगान सुनाई दिया वह भावुक हो गए।

310

ये तस्वीर दिखाती है नीरज का कॉन्फिडेंस। उन्होंने पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे मीटर में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका है।

410

जीत के बाद नीरज चोपड़ा फील्ड पर ही नतमस्तक करते नजर आए।

510

तिरंगे को हाथ में लिए नीरज चोपड़ा इस समय सबसे ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहे होंगे।

610

बता दें कि हरियाणा के पानीपत में जन्में नीरज ओलंपिक में एकल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट है। उनसे पहले अभिनव बिंद्रा ने 2008 में 10 मीटर एयर राइफल में गोल्ड जीता था।
 

710

23 वर्षीय नीरज चोपड़ा की जीत के साथ ही पूरा भारत उन्हें बधाई दे रहा है। उनकी जीत के साथ ही पूरे भारत ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। 

810

आज तक ट्रैक एंड फील्ड प्रतियोगिताओं में भारतीय एथलीटों का प्रदर्शन मेडल लायक नहीं रहा था। 1960 के रोम ओलंपिक खेलों में 400m दौड़ में मिल्खा सिंह चौथे स्थान पर रहे थे। 

910

7 अगस्त 2021 का ये दिन भारत के इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा, क्योंकि नीरज चोपड़ा ने देश का लगभग 121 साल का सपना पूरा करके दिखाया। 

1010

पूरे देश और Asianet की टीम की ओर से- We Are Proud Of You Neeraj Chopra.

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos