भाविना की इस सफलता के पीछे उनके कोच ललन दोशी (Lalan Doshi) का भी बड़ा हाथ रहा है, जो 2008 से उन्हें ट्रेनिंग दे रहे हैं। उन्होंने भाविना के बारे में कहा कि, 'पिछले कुछ सालों में हमने उसकी सजगता, मानसिक समन्वय, फिजियो, भोजन की आदत, बॉडी क्लाक और अन्य हर पहलू पर काम किया है, जिसका नतीजा आप आज देख रहे हैं।'