कौन हैं यजुवेंद्र चहल की पत्नी जिन्होंने बायो से पति का सरनेम हटाया, फैंस बोले-'ऑल इज वेल' है ना?

Dhanshree Verma Chahal. टीम इंडिया के स्पिनर यजुवेंद्र चहल और उनकी बाइफ धनश्री वर्मा के बीच कुछ नया चल रहा है। क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें टैग लाइन लिखी थी- न्यू लाइफ इज लोडिंग...। वहीं यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम बायो से चहल सरनेम हटा दिया और सिर्फ धनश्री वर्मा ही लिखा है। दोनों पति-पत्नी की इस एक्टिविटी की टाइमिंग से उनके फैंस में खलबली मच गई और लोग कहने लगे की ऑल इज वेल है ना। इन तस्वीरों में देखें यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की बांडिंग...

Manoj Kumar | Published : Aug 18, 2022 4:06 AM IST / Updated: Aug 18 2022, 03:56 PM IST
110
कौन हैं यजुवेंद्र चहल की पत्नी जिन्होंने बायो से पति का सरनेम हटाया, फैंस बोले-'ऑल इज वेल' है ना?

दोनों के बीच है बांडिंग
यजुवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा चहल के बीच गजब की बांडिंग है। ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों के इंस्टाग्राम पर लाखों फालोवर्स हैं। हालांकि अब दोनों के रिश्तों को लेकर चर्चा हो रही है।

210

क्यों सुर्खियों में है कपल
17 अगस्त को क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल ने इंस्टाग्राम पोस्ट की जिसका टैगलाइन था- न्यू लाइफ इज लोडिंग...। इसी समय के आसपास पत्नी धनश्री वर्मा ने भी बायो अपडेट किया और सरनेम ने चहल शब्द हटा दिया। इससे फैंस कन्फ्यूज हो गए हैं।

310

आईपीएल में दिखी थी बांडिंग
आईपीएल को दौरान यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा लगातार पोस्ट शेयर करती रहीं। उन्होंने अलग-अलग टीमों में खेल रहे चहल के दोस्तों के साथ भी पिक्स शेयर की। वे आईपीएल मैचों के दौरान पति को चीयर करती भी नजर आती हैं।

410

किक्रेट की फैन हैं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा चहल को क्रिकेट से कितना लगाव है, यह आपको इसी बात से पता चल जाएगा कि उन्होंने जीवनसाथी भी क्रिकेटर को ही चुना। यजुवेंद्र चहल जब क्रिकेट फील्ड पर होते तो धनश्री स्टेडियम से उनका उत्साह बढ़ातीं।

510

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल हैं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा बेहद बोल्ड हैं और वे अक्सर ब्यूटीफुल तस्वीरें शोसल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उनके हर फोटो शेयर पर हजारों लाइक्स मिलते हैं। क्रिकेट के फैंस धनश्री के भी फैंस हैं और अक्सर अपना लगाव भी दर्शाते रहते हैं।

610

सोशल मीडिया पर एक्टिव
क्रिकेटर यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वे अक्सर पति के साथ फोटो शेयर करती हैं। धनश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर लाखों फालोवर्स हैं। उनकी हर पोस्ट पसंद की जाती है।

710

फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रियाएं
इंस्टाग्राम बायो से चहल सरनेम हटाने पर सोशल मीडिया में पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं। एक यूजर ने लिखा कि ऑल इज वेल है ना। तो किसी यूजर ने पूछा कि जल्द ही कुछ नई सूचना मिलने जा रही है।

810

दिसंबर 2020 में हुई शादी
दिसंबर 2020 में धनश्री वर्मा और यजुवेंद्र चहल ने शादी की और फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया। क्रिकेट के दौरान ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली। दोनों कपल अक्सर अपनी शानदार तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

910

दिखने में बेहद खूबसूरत हैं धनश्री वर्मा
धनश्री वर्मा वैसे तो पेशे से डॉक्टर हैं और वे डेंटिस्ट हैं। साथ ही वे यूट्यूबर भी हैं और कोरियोग्राफर भी। उन्हें डांस से बेहद लगाव है और वे अक्सर डांस वाले वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं।

1010

डांस अकादमी चलाती हैं धनश्री
धनश्री वर्मा मुंबई में डांस अकादमी चलाती हैं। वे यूट्यूब पर इतनी फेमस हैं कि 2.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। वहीं इंस्टाग्राम पर भी उनके 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं। धनश्री वर्मा सोशल सर्विस से भी जुड़ी हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos