प्रिंस हैरी ने किताब में स्वीकार किया कि 17 साल की उम्र में कोकीन ली थी। इसे अलावा वो गांजा और मैजिक मशरूम का सेवन कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने वह अनुभव को मजेदार नहीं बताया। उन्होंने लिखा,'यह बहुत मजेदार नहीं था, और इसने मुझे विशेष रूप से खुश नहीं किया, क्योंकि ऐसा लगता था कि हर कोई मेरे आसपास है।लेकिन इसने मुझे अलग महसूस कराया, और यही मुख्य लक्ष्य था।'