अगर आपको लगाता है, कि आपका पार्टनर आपके मैसेज दूसरी डिवाइस से चैक करता है, तो आप इसका पता लगा सकते हैं। इसके लिए आप WhatsApp सेटिंग्स में जा कर WhatsApp Web/Desktop पर टैप करें। अगर आपने WhatsApp Web ओपन नहीं किया है और यहां आपको लॉग इन दिख रहा है तो इसका मतलब की आपका पार्टनर आपका अकाउंट ऐक्सेस कर रहा है। ऐसी स्थिति में आप इसे सभी डिवाइस से लॉग आउट कर लें।