जुबिन ने मोना को तलाक देक कर साल 2001 में स्मृति ईरानी के साथ सात फेरे लिए। शादी के पहले साल में दोनों ने पहले बच्चे जोहर का स्वागत किया। इसके बाद साल 2003 में इनकी बेटी हुई । सबसे बड़ी बात की जुबिन और मोना की बेटी शेनेल भी स्मृति के साथ ही रहती हैं। वो एक सगी मां की तरह शेनेग को प्यार करती हैं।