शादीशुदा मर्द पर आया था स्मृति ईरानी का दिल, टीवी सीरियल से ज्यादा रोमांटिक हैं BJP सांसद की लव स्टोरी

रिलेशनशिप डेस्क. अपने मेहनत के दम पर पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी (smriti irani) इन दिनों सुर्खियों में हैं। वो लगातार विपक्ष पर हमला कर रही हैं और उनपर लगे आरोपों का मजबूती से खंडन करती दिख रही हैं। कांग्रेस ने स्मृति की बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में फर्जी लाइसेंस पर एक बार चलाने का आरोप लगाया है। इस आरोप का ना सिर्फ बीजेपी नेता ने खंडन किया है बल्कि कांग्रेस नेताओं पर मानहानि का दावा भी ठोक दिया है। स्मृति ईरानी अपने परिवार को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं। पति जुबिन ईरानी के साथ उनका रिश्ता बेहद ही गहरा है। स्मृति और जुबिन की लव स्टोरी के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं। आइए नीचे की स्लाइड्स में बताते हैं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की लव स्टोरी के बारे में जो किसी टीवी सीरियल से नहीं है कम....

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2022 8:56 AM IST
17
शादीशुदा मर्द पर आया था स्मृति ईरानी का दिल, टीवी सीरियल से ज्यादा रोमांटिक हैं BJP सांसद की लव स्टोरी

'सास भी कभी बहू' के जरिए घर-घर में पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी एक सफल नेता बन चुकी हैं। छोटे पर्दे पर उनकी अदायगी आज भी लोगों को याद हैं। टीवी पर आने से पहले स्मृति ईरानी ने काफी स्ट्रगल किया था और इसी दौरान उनकी मुलाकात मोना ईरानी से हुई थी।

27

ईरानी बनने पहले बीजेपी नेता का नाम स्मृति मल्होत्रा था वो मुंबई अपनी पहचान बनाने आई थी। पैसों की तंगी होने पर वो एक रेस्त्रां में काम करने लगीं। इस दौरान उनकी दोस्त बन गईं एक अमीर पारसी लड़की मोना ईरानी।
 

37

स्मृति ईरानी मोना की बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं। मोना अरबपति खानदान की बहू थी। ऐसे में वो रुपयों से भी स्मृति की मदद करती थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब स्मृति ईरानी के पास पैसे नहीं थे तो मोना उन्हें अपने घर ले आई थी। यहां पर उनकी मुलाकात जुबिन ईरानी से हुई। जुबिन मोना के पति थे।

47

जुबिन और स्मृति एक दूसरे को पसंद करने लगे थे।एक वक्त ऐसा आया जब दोनों रोज मिलने लगे। स्मृति ईरानी जुबिन से हर काम के लिए सलाह लेती थी। दोनों जब बेहद करीब आ गये तो जुबिन ने मोना को तलाक देने का फैसला लिया।

57

स्मृति ईरानी ने जुबिन के साथ रिश्ते को छिपाया नहीं बल्कि अपने परिवार को बता दिया था। वहीं  जुबिन ने भी अपनी मां को रिश्ता लेकर स्मृति ईरानी के घर भेजा। इसके बाद दोनों की शादी की बात पक्की हो गई।
 

67

जुबिन ने मोना को तलाक देक कर साल 2001 में स्मृति ईरानी के साथ सात फेरे लिए। शादी के पहले साल में दोनों ने पहले बच्चे जोहर का स्वागत किया। इसके बाद साल 2003 में इनकी बेटी हुई । सबसे बड़ी बात की जुबिन और मोना की बेटी शेनेल भी स्मृति के साथ ही रहती हैं। वो एक सगी मां की तरह शेनेग को प्यार करती हैं।

77

स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी हर सफलता में उनके पति जुबिन का हाथ है। उन्होंने उनका पूरा स्पोर्ट किया है।  मैं उनसे सलाह लेती थी और बात करती थी। इसके लिए हम रोज मिलते थे। आखिकार हमने फैसला किया कि क्यों ना शादी कर लें। एक अच्छे दोस्त के साथ शादीशुदा कपल बन जाएंगे। आज भी दोनों के बीच बहुत ही प्यार है। स्मृति आए दिन पति और बच्चों के साथ बॉन्डिंग की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं।

और पढ़ें:

पति संग सेकंड हनीमून मनाने गई थी महिला, समंदर किनारे पत्नी बन गई किसी और की दुल्हन

23 साल की सुपर ग्लैमसर मां का छलका दर्द, सुपरमार्केट में लोग 'मौत' देने वाली नजर से घूरते हैं

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos