6. तलाक का बार-बार मन में ख्याल आना
पति या पत्नी के मन में बार-बार तलाक लेने का ख्याल आने लगे। रिश्ते से निकलने की सोच पनपने लगें तो शादी संकट में है। पति-पत्नी के बीच अगर ये ख्याल आ जाए कि वो अकेले रह सकता है या सकती है तो फिर इस रिश्ते में प्यार नहीं बचा है। ज्यादा देर होने से पहले पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाए या कोशिश करें कि पुराने रोमांस को फिर से कैसे पैदा किया जा सकता है। (सभी फोटो :freepik.com से ली गई है।)