अगर ये 6 बातें पति-पत्नी के बीच हर रोज हो रही है, तो समझ जाइए टूटने वाली है शादी

रिलेशनशिप डेस्क. शादीशुदा जिंदगी हमेशा रोमानी, खुशनुमा रहे , जरूरी नहीं। दरअसल, रिश्ते के जिस नाव पर हम बैठकर सफर करते हैं वो हमेशा एक सी सीधी डगर पर चल नहीं सकती है। सवालों-अपेक्षाओं समेत कई ऐसी बातें होती हैं जो इस रिश्ते में तूफान पैदा करती है और नाव डगमगा जाता है। कुछ लोग इसे संभाल लेते हैं तो कुछ की नाव डूब जाती है। हम आपको वो छह बातें बताने जा रहे हैं जो अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में हर रोज होती है तो समझ लीजिए की आपकी रिश्ते की नाव डूबने वाली है इसे वक्त पर संभाल लीजिए। आइए नीचे बताते हैं वो छह बातें....

Asianet News Hindi | Published : Aug 15, 2022 12:35 PM IST
16
अगर ये 6 बातें पति-पत्नी के बीच हर रोज हो रही है, तो समझ जाइए टूटने वाली है शादी

1.बात-बात पर झगड़ा होना

पति-पत्नी के रिश्ते में नोंकझोक होते रहते हैं। लेकिन बाद में मान मनौव्वल होता है। लेकिन हर रोज अगर छोटी-छोटी बात को लेकर भी तकरार होने लगे। जिसकी वजह से मन में कड़वाहट रहें। तो फिर सावधान हो जाने की जरूरत है। ये छोटी-छोटी लड़ाई कब बड़ी लड़ाई और अलगाव में बदल जाए आपको पता भी नहीं चलेगा। 

26

2.रिश्ते में भरोसे की कमी आना

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है। अगर इसमें भरोसे की कमी आ जाए तो यह भी खतरे की घंटी है। भरोसे के कम होने के पीछे वजह कई हो सकते है। एक दूसरे से आप बातें शेयर नहीं करते हो। आपको लगता हो कि इस बात को पार्टनर को नहीं बताना चाहिए। अगर ऐसी सोच आ रही है तो फिर यह रिश्ता कमजोर होने लगता है और भरोसा कम होने लगता है।

36

3.अकेलापन महसूस होना

पति-पत्नी का रिश्ता दोस्ती का होता है। जहां एक दूसरे के साथ वक्त गुजारते हैं। लेकिन अगर इस रिश्ते में रहने के बाद भी आपको अकेलापन महसूस होने लगता है तो यह रिश्ता खतरे में हैं। पार्टनर की मौजदूगी में भी अकेले रहने का मन करने लगे तो समझिए कि शादीशुदा जिंदगी की नींव कमजोर पड़ रही है।

46

4. बेड पर रोमांस का खत्म हो जाना

वैसे तो शादीशुदा जिंदगी में एक वक्त आता है जब शारीरिक संबंध बनना कम हो जाता है। लेकिन वो 50 के बाद होता है। अगर उससे पहले पति-पत्नी के बीच बेड पर रोमांस कम होता है। बातचीत कम होता है तो यह भी रिश्ते के टूटने का साइन होता है। ऐसे में पार्टनर से बातचीत करना बहुत जरूरी है ना कि वो मुंह फेर कर सो रहा है तो आप भी सो जाइए। 

56

4.हंसी-मजाक बंद हो जाना

पति-पत्नी एक साथ क्वालिटी टाइम बिताना पसंद करते हैं। एक दूसरे से मजाक करते हैं। एक दूसरे का टांग खींचते हैं। लेकिन अगर आपके बीच फन टाइन बिल्कुल गायब हो गया है तो समझ जाइए कि शादी खतरे में हैं। वक्त से पहले इसपर ध्यान दीजिए और रिश्ते को सुधारने की कोशिश कीजिए।

66

6. तलाक का बार-बार मन में ख्याल आना

पति या पत्नी के मन में बार-बार तलाक लेने का ख्याल आने लगे। रिश्ते से निकलने की सोच पनपने लगें तो शादी संकट में है। पति-पत्नी के बीच अगर ये ख्याल आ जाए कि वो अकेले रह सकता है या सकती है तो फिर इस रिश्ते में प्यार नहीं बचा है। ज्यादा देर होने से पहले पार्टनर के साथ कहीं घूमने जाए या कोशिश करें कि पुराने रोमांस को फिर से कैसे पैदा किया जा सकता है। (सभी फोटो :freepik.com से ली गई है।)

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos