ओंकारेश्वर मंदिर मध्यप्रदेश के निमाड़ में है। यह खंडवा जिले के नर्मदा नदी के बीचो-बीच ओंकार पर्वत पर है। यहां ॐ शब्द की उत्पत्ति ब्रह्मा जी के श्रीमुख से हुई थी। इसलिए हर धार्मिक शास्त्र या वेदों का पाठ ॐ शब्द के साथ किया जाता है। ओंकारेश्वर की महिमा का उल्लेख पुराणों में स्कंद पुराण, शिवपुराण और वायुपुराण में भी है।