ज्योतिषियों के अनुसार, इस समय गुरु और शनि दोनों अपनी-अपनी राशियों क्रमश: मीन और मकर में वक्री स्थिति में है। ऐसा योग करीब 200 साल बाद बना है। इसके अलावा इस दिन मंगल वृषभ राशि में, शुक्र कर्क राशि में, बुध सिंह राशि में, सूर्य कर्क राशि में, राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में रहेंगे।