PHOTOS: बहन की शादी में पत्नी के साथ पहुंचे अल्लु अर्जुन, चिरंजीवी की बहू, बेटे और पत्नी भी आईं नजर

हैदराबाद/उदयपुर। तेलुगु एक्ट्रेस और मेगास्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला (Niharika Conidella) 9 दिसंबर को शादी कर रही है। शादी से पहले उनकी संगीत सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो होने वाले पति जेवी चैतन्य जोनालडेडा (JV Chaitanya jonnalagadda) के साथ नजर आ रही हैं। बता दें कि अपनी शादी के लिए निहारिका ने डेस्टिनेशन वेडिंग के रूप में उदयुपर को चुना है। निहारिका की संगीत सेरेमनी में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से चिरंजीवी के अलावा उनके बेटे रामचरण तेजा, बहू उपासना, अल्लु अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी नजर आए।

Asianet News Hindi | Published : Dec 8, 2020 6:44 PM
18
PHOTOS: बहन की शादी में पत्नी के साथ पहुंचे अल्लु अर्जुन, चिरंजीवी की बहू, बेटे और पत्नी भी आईं नजर

कोविड-19 के दौरान उदयपुर में होने वाली ये दूसरी हाई प्रोफाइल शादी है। इससे पहले कंगना के भाई की शादी यहां हुई थी। लेक सिटी उदयपुर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बॉलीवुड के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की पसंद बनता जा रहा है। 

28

निहारिका तमिल एक्टर नागेंद्र बाबू की बेटी हैं। वहीं, बिजनेसमैन चैतन्य 'गुंटूर' के आईजी प्रभाकर के बेटे हैं। कपल ने अपनी वेडिंग के लिए लेक सिटी उदयपुर को चुना है और 9 दिसंबर को उनकी शादी ‘उदय विलास’ होटल में होगी। 

38
48

इस शाही शादी में शामिल होने के लिए मेगा स्टार चिरंजीवी के अलावा उनके बेटे राम चरण, पत्नी सुरेखा और बहू उपासना भी उदयपुर में हैं। इससे पहले हैदराबाद में निहारिका की हल्दी सेरेमनी की रस्म हुई थी। इसकी फोटो निहारिका ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
 

58

सुपरस्टार चिरंजीवी की भतीजी निहारिका कोनिडेला की संगीत सेरेमनी में भाई रामचरण तेजा ने भी डांस किया। संगीत सेरेमनी में निहारिका कोनिडेला के दोनों भाई सुपरस्टार राम चरण और अल्लू अर्जुन एक साथ पोज देना नहीं भूले।

68

बहन निहारिका की शादी में पत्नी उपासना के साथ रामचरण तेजा। 

78

हल्दी सेरेमनी में चाचा चिरंजीवी के साथ निहारिका कोन्निडेला। 

88

निहारिका की हल्दी सेरेमनी में पत्नी सुरेखा के साथ पहुंचे चिरंजीवी।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos