किसी हीरोइन से कम नहीं लगती इस एक्टर की पत्नी, दोस्त की शादी में देखते ही दे बैठा था दिल

Published : Apr 08, 2020, 01:19 PM ISTUpdated : Apr 10, 2020, 02:46 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। साउथ के पॉपुलर एक्टर्स में से एक अलु अर्जुन 38 साल के हो गए हैं। 8 अप्रैल, 1982 को चेन्नई में जन्में अलु अर्जुन ने करियर की शुरुआत 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से की थी, जो बेहद कामयाब रही थी। तेलुगु फिल्मों (टॉलीवुड) में रोमांटिक इमेज वाले अलु अर्जुन ने 6 मार्च, 2011 को हैदराबाद में स्नेहा रेड्डी से शादी की। अलु और स्नेहा की पहली मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए किसी शादी में हुई थी। अलु को स्नेहा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था। कपल के दो बच्चे हैं- बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा। इस पैकेज में हम दिखा रहे हैं साउथ के पॉपुलर एक्टर्स की Wife को। 

PREV
111
किसी हीरोइन से कम नहीं लगती इस एक्टर की पत्नी, दोस्त की शादी में देखते ही दे बैठा था दिल
पत्नी स्नेहा रेड्डी के साथ अलु अर्जुन
211
आर माधवन और सरिता बिरजे : 'रहना है तेरे दिल में', 'रंग दे बसंती', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' जैसी फिल्मों के साथ कई साउथ इंडियन फिल्मों में नजर आए आर माधवन ने 1999 में सरिता बिरजे से लव मैरिज की। माधवन और सरिता का एक बेटा है, जिसका नाम वेदांत माधवन है।
311
नागार्जुन और अमाला : नागार्जुन ने 1990 में अपनी पहली पत्नी लक्ष्मी को तलाक देकर अमाला से शादी कर ली। उनके दो बेटे नागा चैतन्य (पहली पत्नी से) और अखिल अक्किनेनी दूसरी पत्नी अमाला से हैं।
411
महेश बाबू और नम्रता : 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में साढ़े तीन साल छोटे हैं। महेश-नम्रता के दो बच्चे (बेटा गौतम और बेटी सितारा) हैं।
511
राम चरण तेजा और उपासना : प्रियंका चोपड़ा के अपोजिट फिल्म 'जंजीर' में नजर आए साउथ एक्टर राम चरण तेजा ने 14 जून, 2012 को अपोलो हॉस्पिटल्स के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन प्रताप सी. रेड्डी की पोती उपासना कमिनेनी से शादी की। उन्होंने 2016 में अपना प्रोडक्शन हाउस खोला, जिसका नाम 'कोन्निडेला प्रोडक्शन कंपनी' है। रामचरण एक्टर चिरंजीवी के बेटे हैं।
611
धनुष और ऐश्वर्या : 'रांझणा' से बॉलीवुड में धमाकेदार पारी की शुरुआत करने वाले साउथ सुपरस्टार धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से 2004 में शादी की थी। ऐश्वर्या डायरेक्टर, डांसर, सिंगर, राइटर के साथ आंत्रप्रेन्योर भी हैं।
711
सूर्या और ज्योतिका : एक्टर, प्रोड्यूसर और टेलीविजन प्रेजेंटर सूर्या (सरवणन शिवकुमार) ने अपनी को-स्टार ज्योतिका से शादी की। कई साल रिलेशनशिप में रहने के बाद जोड़ी 2006 में शादी के बंधन में बंधी। इनके दो बच्चे है (बेटी दिया और बेटा देव)।
811
विजय और संगीता : मशहूर साउथ इंडियन एक्टर विजय ने श्रीलंका की रहने वाली संगीता सूर्णलिंगम से 1999 में शादी की थी। जोड़ी के दो बच्चे बेटा संजय और बेटी दिव्या हैं।
911
अजीत कुमार और शालिनी : अजीत कुमार ने फिल्म 'अमरकलम' में को-स्टार रहीं शालिनी से शादी की थी। 1999 में अजित ने शादी के लिए प्रपोज किया और 2000 में जोड़ी शादी के बंधन में बंधी। इनके दो बच्चे बेटी अनुष्का और बेटा अद्विक हैं।
1011
पृथ्वीराज सुकुमारन और सुप्रिया : ऐश्वर्या राय के साथ 'रावन' और रानी मुखर्जी की फिल्म 'अईया' में नजर आए साउथ एक्टर पृथ्वीराज ने 2011 में सुप्रिया मेनन से शादी की थी। 2014 में जोड़ी की बेटी का जन्म हुआ।
1111
रजनीकांत और लता : सिंपल लाइफ जीने में यकीन करने वाले रजनीकांत फिल्मी पर्दे के साथ-साथ असल जिंदगी में भी काफी रोमांटिक हैं। रजनीकांत की लता से पहली मुलाकात इंटरव्यू के दौरान हुई थी। रजनीकांत ने कॉलेज मैगजीन के लिए इंटरव्यू लेने आईं स्टूडेंट लता रंगाचारी को पहली ही मुलाकात में शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। यह प्रपोजल सुन लता शरमा गई थीं, जवाब में उन्होंने कहा था कि पेरेंट्स से जाकर परमिशन मांग लें। इंटरव्यू से शुरू हुई यह कहानी 26 फरवरी, 1981 को शादी में तब्दील हुई। जोड़ी की दो बेटियां हैं ऐश्वर्या और सौंदर्या।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories