दोस्त ने जिस लड़की से मिलवाया उसी को दिल दे बैठा था एक्टर फिर कर ली शादी, बेहद खूबसूरत है पत्नी
मुंबई/ हैदराबाद. सुपरस्टर अलु अर्जुन की शादी की 9वीं सालगिरह है। अलु ने 9 साल पहले 6 मार्च, 2011 को गर्लफ्रेंड स्नेहा से शादी की। उन्होंने शादी की सालगिरह पर अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ वाली एक फोटो शेयर कर वाइफ को विश किया। फोटो पर उन्होंने कैप्शन लिखा- शादी के 9 साल बहु जल्दी बीत गए लेकिन प्यार और बढ़ता ही गया। बता दें कि अलु की पत्नी स्नेहा हैदराबाद के बिजनेसमैन की बेटी है।
Asianet News Hindi | Published : Mar 6, 2020 7:09 AM IST / Updated: Mar 11 2020, 10:11 AM IST
अलु और स्नेहा की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है। दोनों की मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई। दोस्त ने ही अलु को स्नेहा से मिलवाया था।
स्नेहा को देखते ही अलु को पहली नजर में प्यार हो गया था। फिर दोनों ने एक-दूसरे का फोन नबंर एक्सचेंज किया।
दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया। 6 मार्च, 2011 में दोनों ने सात फेरे लिए।
अलु ने अपनी शादी बेहद ग्रैंड तरीके से की थी। उनकी शादी का कार्च दिल्ली के डिजाइनर ने डिजाइन किया था। इसमें क्रीम और गोल्डन कलर का दो लेयर का बॉक्स था। इसमें इन्वीटेशन के साथ ढेर सारी चॉकलेट्स और मिठाई थी।
अलु-स्नेहा की शादी माधवपुर, हैदराबाद के हिटेक्स ग्राउंड में की थी। इस ग्राउंड पर त्रिरूपति मंदिर की डिजाइन का मंडप बनाया था, जहां कपल ने सात फेरे लिए थे।
अलु-स्नेहा के दो बच्चे हैं-बेटा अलु अयान और बेटी अलु अरहा।
अलु वेटरन एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। इस रिश्ते से अलु चिरंजीवी के बेटे रामचरण तेजा के भाई भी हैं।
अलु ने 2003 में आई फिल्म 'गंगोत्री' से डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने 'आर्या' (2004), 'बन्नी' (2005), 'हैप्पी' (2006), 'देसमुदुरु' (2007), 'आर्य 2' (2009), 'वारुदु' (2010), 'बद्रीनाथ' (2011), 'सराइनोडु' (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।