बेडरूम सीन्स देकर थक चुकी 34 साल की एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात, ये काम करने को भी है तैयार

मुंबई/ हैदराबाद. साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस एंड्रिया जेरेमिया लंबे समय से इंडस्ट्री में सक्रिय है। फिल्मों में अपने काम को लेकर हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे अब फिल्मों में बेडरूम सीन्स देकर थक चुकी है। उनका कहना है कि उन्हें ज्यादातर फिल्मों में बेडरूम सीन्स ही ऑफर होते हैं।

Asianet News Hindi | undefined | Updated : Mar 04 2020, 10:19 AM IST
16
बेडरूम सीन्स देकर थक चुकी 34 साल की एक्ट्रेस ने कही बड़ी बात, ये काम करने को भी है तैयार
पिछले कुछ सालों से फैन्स का मनोरंजन कर रही हैं और अपने चार्म से कामयाब रही एंड्रिया को बेहतरीन एक्ट्रेस माना जाता है। उन्होंने गौतम वासुदेव मेनन द्वारा निर्देशित फिल्म पचैकिली मुथुचरम से अपनी शुरुआत की थी। तब से ही एंड्रिया अपने परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रही हैं।
26
पचैकिली मुथुचरम में बड़ा रोल मिलने से पहले एंड्रिया ने कांडा नाल मुधल में एक छोटा सा कैमियो किया था। इसके अलावा एंड्रिया आखिरी बार वेट्टीमारन द्वारा निर्देशित फिल्म वड़ा चेन्नई में देखी गई थीं, जिसमें उन्हें कुछ बेडरूम दृश्यों को करते देखा गया था।
36
एंड्रिया ने बताया कि यदि उन्हें कोई अच्छा रोल ऑफर करे और ये उन्हें पसंद आता है तो वो अपनी फीस भी कम करने को तैयार हैं, लेकिन बेडरूम सीन अब वे नहीं करना चाहती है।

Related Articles

46
एंड्रिया की आने वाली फिल्म की बात करें तो अभी वह विजय की फिल्म मास्टर में बिजी हैं। फिल्म में एंड्रिया अहम किरदार निभाती नजर आएंगी।
56
इस फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है, जिन्होंने फिल्म कैथी का निर्देशन भी किया था। एंड्रिया और विजय के अलावा, फिल्म में मालविका मोहनन भी हैं। यह फिल्म गर्मियों में रिलीज के लिए तैयार है।
66
फिल्म मास्टर के अलावा एंड्रिया वट्टम, मालीगई और अरमानई जैसी फिल्में भी रही हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos