अनुष्का शेट्टी :
अनुष्का ने 2005 में तेलुगु फिल्म 'सुपर' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें साउथ में पहचान 2006 में आई फिल्म 'विक्रमरकुडु' से मिली। उन्होंने डॉन' (2007), 'किंग' (2008), 'शौर्यम' (2008), 'बिल्ला' (2009), अरुंधति (2009), 'रगड़ा' (2010), वेदम (2010), वानम (2011), रुद्रमादेवी (2015) और सिंघम-2 जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।