करोड़ों के दो आलीशान बंगले और 1.5 Cr का जिम, लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं प्रभास: Photos

Published : Oct 23, 2019, 02:44 PM IST

मुंबई। 'बाहुबली' स्टार प्रभास 40 साल के हो गए हैं। 23 अक्टूबर, 1979 को चेन्नई में जन्मे प्रभास ने 2002 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। प्रभास अपने करियर में आज इस मुकाम पर पहुंच गए हैं, जहां तक पहुंचना हर किसी के बस की बात नहीं। 'बाहुबली' और 'साहो' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में करने के बाद प्रभास की गिनती साउथ के सुपरस्टार्स में होती है। प्रभास के बर्थडे पर हम बता रहे हैं उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल की बारे में।

PREV
15
करोड़ों के दो आलीशान बंगले और 1.5 Cr का जिम, लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं प्रभास: Photos
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रभास के पास (29 मिलियन डॉलर) करीब 200 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। प्रभास के पास 1.5 करोड़ रुपए का अपना जिम भी है। इसके अलावा प्रभास के पास 60 करोड़ रुपए का एक फॉर्म हाउस है, जिसमें वे अक्सर फ्रेंड्स के साथ पार्टीज करते हैं। चैट शो 'कॉफी विद करन' में राजामौली ने इस बात का खुलासा किया था कि प्रभास का हैदराबाद में एक फार्महाउस है। इस फार्महाउस में खाने के कई डिशेज होती हैं।
25
हैदराबाद में प्रभास के दो आलीशान बंगले : हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में प्रभास का आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। फिल्म नगर में भी उनका एक बंगला है, जिसे उन्होंने 2014 में खरीदा है। इसके अलावा प्रभास का करीब 40 करोड़ रुपए का पर्सनल इन्वेस्टमेंट भी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'बाहुबली' के फर्स्ट पार्ट के लिए प्रभास ने बतौर फीस 25 करोड़ रुपए लिए थे, लेकिन फिल्म की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस 30 करोड़ कर दी।
35
2 करोड़ रुपए है ब्रांड एंडोर्समेंट फीस : 'बाहुबली' की सफलता के बाद प्रभास ने कई शू ब्रांड और डियो कंपनियों से भी करार किया है। उनकी ब्रांड एंडोर्समेंट फीस 2 करोड़ रुपए है। प्रभास ने महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी से डील की है और वो इसकी गाड़ी महिन्द्रा TUV 300 के लिए ऐड करते हैं।
45
प्रभास के कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्जरी CARS: प्रभास लग्जरी लाइफस्टाइल के साथ ही कारों के भी शौकीन हैं। उनके कलेक्शन में रोल्स रॉयस फैंटम (8 करोड़ रुपए), रेंज रोवर (3.89 करोड़ रुपए), जगुआर XJ (2 करोड़ रुपए), बीएमडब्ल्यू X3 (48 लाख रुपए), स्कोडा सुपर्ब (30 लाख रुपए) जैसी लग्जरी कारें शामिल हैं।
55
पेशे से इंजीनियर हैं प्रभास : प्रभास की स्कूली पढ़ाई भीमावरम के डीएनआर स्कूल से हुई, जबकि उन्होंने हैदराबाद के श्रीचैतन्य कॉलेज से B.Tech की डिग्री ली है। प्रभास को खासकर तेलुगु सिनेमा के लिए जाना जाता है। साल 2002 में फिल्म 'ईश्वर' से उन्होंने डेब्यू किया था। वे 'राघवेंद्र' (2003), 'वर्षम' (2004), 'चक्रम' (2005), 'योगी' (2007), 'एक निरंजन' (2009), 'रेबेल' (2012) 'बाहुबली : द बिगनिंग' (2015), बाहुबली : द कन्क्लूजन और 'साहो' (2019) जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories