Published : Jan 30, 2020, 03:48 PM ISTUpdated : Feb 01, 2020, 09:08 AM IST
मुंबई/ हैदराबाद. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानीमानी एक्ट्रेस भामा यानी रीथिका राजेंद्र कुरूप गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गई हैं। उन्होंने दुबई बेस्ड बिजनेसमैन अरुण संग सात फेरे लिए। भामा की शादी की कुछ फोटोज सामने आई हैं। हैवी गोल्ड नेकलेस, मांग टीका, लाल रंग की बनारसी साड़ी और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहन भामा शादी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। शादी के तुरंत बाद दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन के माथे को चूम लिया। बता दें कि एक्ट्रेस की शादी कोट्टयम स्थित कन्वेंशन सेंटर में हुई।
एक्ट्रेस की शादी में फैमिली के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे। बुधवार की एक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था। भामा ने अपने इंस्टाग्राम पर मेहंदी सेरेनी की फोटोज शेयर कर लिखा था- "Mehandi adorns the hands & Life takes on a new colour...#Thank uuuu my Besties&my Family u all made my day beautiful."
210
आपको बता दें कि भामा और वरुण की शादी के साथ ही रिसेप्शन का आयोजन भी किया जाएगा।
310
दूल्हे अरुण को वरमाला पहनाती दुल्हन बनी एक्ट्रेस भामा।