15 मई को हुआ बांग्ला एक्ट्रेस का पल्लवी डे का निधन
15 मई को बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे (Pallavi Day) के निधन की खबर सामने आई। 20 साल की पल्लवी का शव कोलकाता के गर्फा स्थित उनके फ़्लैट में पाया गया। 'मन माने ना' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं पल्लवी ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। वे अपने पार्टनर शाग्निक चक्रवर्ती के साथ लिव इन रिलेशशिप में रह रही थीं। पल्लवी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है।