Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र

Published : May 17, 2022, 05:53 PM IST

मुंबई. एक्टिंग इंडस्ट्री में बीते 6 दिन बहुत भारी रहे हैं। इस अवधि में फिल्म और टीवी जगत की तीन उभरती हुई अदाकारों का निधन हो गया है और सबसे दुखद यह है कि इन एक्ट्रेसेस की उम्र 20 से 22 साल के बीच थी। इन एक्ट्रेसेस के निधन से उनके प्रशासकों, परिजनों और इंडस्ट्री में उनके साथ काम करने वाले आर्टिस्ट के बीच मातम छाया हुआ है। नीचे स्लाइड्स में जानिए कैसे हुई तीनों एक्ट्रेसेस की मौत...

PREV
13
Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र

12 मई को हुआ 22 साल की सहाना का इंतकाल

12 मई को मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस और मॉडल सहाना (Sahana) के इंतकाल की खबर आई। उनका शव केरल के कोझीकोड से तकरीबन 14 किमी. दूर परम्बिल बाजार स्थित उनके घर के बाथरूम में मिला। बताया जा रहा है कि जिस दिन एक्ट्रेस की मौत हुई, उसी दिन उनका 22वां जन्मदिन भी था।  रहस्यमयी हालत में शव मिलने के बाद सहाना की मां उवेयमा ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का क़त्ल किया गया और इसका आरोपी उसका पति सज्जाद ही है। उवेयमा का दावा है कि सहाना ने कई बार फोन पर उन्हें बताया था कि सज्जाद और उसका परिवार दहेज़ के लिए उसे प्रताड़ित करता था।

23

15 मई को हुआ बांग्ला एक्ट्रेस का पल्लवी डे का निधन

15 मई को बांग्ला एक्ट्रेस पल्लवी डे (Pallavi Day) के निधन की खबर सामने आई। 20 साल की पल्लवी का शव कोलकाता के गर्फा स्थित उनके फ़्लैट में पाया गया। 'मन माने ना' जैसे सीरियल्स में नज़र आईं पल्लवी ने आत्महत्या क्यों की, इसकी वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। वे अपने पार्टनर शाग्निक चक्रवर्ती के साथ लिव इन रिलेशशिप में रह रही थीं। पल्लवी के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का मर्डर किया गया है।

33

17 मई को हुई कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज की मौत

17 मई यानी मंगलवार को कन्नड़ एक्ट्रेस चेतना राज (Chethana Raj) के निधन की खबर से इंडस्ट्री में मातम पसर गया। 21 साल की चेतना हाल ही में फैट फ्री सर्जरी के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती हुई थीं। बताया जाता है कि सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और फेफड़ों में पानी भरने से उनका निधन हो गया। एक्ट्रेस की फैमिली ने उनकी मौत के लिए डॉक्टर्स को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि डॉक्टर्स की लापरवाही ने उनकी बेटी की जान ले ली। 

और पढ़ें...

21 साल की Chethana Raj ही नहीं, ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी 14 से 25 की उम्र के बीच कह गईं दुनिया को अलविदा

21 साल की एक्ट्रेस Chethana Raj की मौत, वजन घटाने के लिए कराई थी सर्जरी

20 साल की एक्ट्रेस ने सिर्फ इस बात पर लगाया मौत को गले, खूबसूरत-चुलबुली अंदाज वाली अभिनेत्री की 10 PHOTOS

खूबसूरत अभिनेत्री लेकिन मौत उतनी ही खतरनाक, फोटो में देखें कितनी ग्लैमरस थी सहाना की लाइफ

Recommended Stories