16 साल में 3 शादियों से चार बच्चों का पिता बना ये एक्टर, कुछ ऐसी है फैमिली : PHOTOS

मुंबई। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार और चिरंजीवी के छोटे भाई पवन कल्याण 48 साल के हो चुके हैं। 2 सितंबर, 1971 को आंध्र प्रदेश के बपतला में जन्में पवन कल्याण का असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है। हालांकि साउथ में उन्हें पावर स्टार के नाम से जाना जाता है। पवन कल्याण ने 1997 में तेलुगु फिल्म 'गोकुलामलो सीता' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई सुपरहिट बद्री, जॉनी, अन्नावरम, पुली और गब्बर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 2008 में पवन कल्याण ने भाई चिरंजीवी की पार्टी प्रजा राज्यम को ज्वॉइन किया। हालांकि बाद में 2014 में उन्होंने खुद की जन सेना पार्टी बना ली।

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2019 11:03 AM IST
16
16 साल में 3 शादियों से चार बच्चों का पिता बना ये एक्टर, कुछ ऐसी है फैमिली : PHOTOS
16 साल में कीं तीन शादियां : 'गब्बर सिंह' फेम पवन कल्याण ने 1997 से 2013 के बीच (16 साल) तीन शादियां कीं। उनकी पहली पत्नी नंदिनी थीं, जिनसे उन्होंने 1997 में शादी की। यह शादी सिर्फ दो साल चली और 1999 में दोनों अलग हो गए।
26
2009 में रेनू देसाई से की दूसरी शादी : इसके बाद पवन ने 2009 में रेनू देसाई से शादी की। यह शादी भी ज्यादा लंबे वक्त तक नहीं चली और 3 साल बाद ही 2012 में पवन और रेनू अलग हो गए। रेनू देसाई से पवन को दो बच्चे हैं, बेटा अकीरा और बेटी आध्या।
36
तीसरी शादी विदेशी लड़की से की : एक्टर से राजनेता बने पवन ने 2013 में तीसरी शादी अन्ना लेजनेवा से की। उसी साल अन्ना और पवन बेटी के पेरेंट्स बने थे। अन्ना लेजनेवा रशियन मूल की हैं और पवन से उनकी पहली मुलाकात 2011 में हुई थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए और उसी साल दोनों ने शादी कर ली। इनके एक बेटी है, जिसका नाम पोलेना और एक बेटा मार्क शंकर पवनोविच हैं।
46
तीसरी शादी विदेशी लड़की से की : एक्टर से राजनेता बने पवन ने 2013 में तीसरी शादी अन्ना लेजनेवा से की। उसी साल अन्ना और पवन बेटी के पेरेंट्स बने थे। अन्ना लेजनेवा रशियन मूल की हैं और पवन से उनकी पहली मुलाकात 2011 में हुई थी। एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हुए और उसी साल दोनों ने शादी कर ली। इनके एक बेटी है, जिसका नाम पोलेना और एक बेटा मार्क शंकर पवनोविच हैं।
56
मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हैं पवन : पवन कल्याण 2013 में फोर्ब्स की लिस्ट में भारत के 100 सेलेब्रिटी में शामिल किए गए थे। पवन कल्याण एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट हैं और उनके पास ब्लैक बेल्ट भी है।
66
एक्टर के साथ डायरेक्टर और सिंगर भी हैं पवन : तेलुगु फिल्मों के एक्टर पवन कल्याण फिल्म डायरेक्टर, सिंगर, कोरियोग्राफर और स्क्रीन राइटर हैं। पवन ने खुशी(2001), जलसा (2008), गब्बर सिंह (2012), अतारिंतिकी दरेदी (2013) और गोपाला-गोपाला (2015) जैसी फिल्मों में काम किया है।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos