करोड़ों के बंगले में रहता है साउथ का ये सुपरस्टार, देखें, ड्राइंग रूम से पार्किंग तक की PHOTOS

Published : Aug 22, 2019, 02:20 PM IST

हैदराबाद। साउथ में मेगास्टार के नाम से पॉपुलर चिरंजीवी 64 साल के गए हैं। 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगलथुर में जन्मे चिरंजीवी का असली नाम कोन्निडेला शिवशंकर वर प्रसाद है। चिरंजीवी फिलहाल हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं। यहां उनका आलीशान बंगला है, जिसकी कीमत करीब 38 करोड़ रुपए है। बंगले में एंटर होते ही बेहद बड़ा सीटिंग एरिया है, जिसमें बड़े-बड़े झूमर लगे हुए हैं।  इस हॉल से ऊपर जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुईं है। बंगले में एक्सट्रा सीटिंग, बेडरूम, पोर्च, पार्किंग एरिया है। घर के अंदर शानदार लिविंग स्पेस, डाइनिंग रूम, किचन सहित अन्य फैसिलिटीज हैं। 

PREV
18
करोड़ों के बंगले में रहता है साउथ का ये सुपरस्टार, देखें, ड्राइंग रूम से पार्किंग तक की PHOTOS
बाहर से ऐसा दिखता है चिरंजीवी का बंगला : चिरंजीवी ऐसे पहले इंडियन एक्टर हैं, जिनकी अपनी वेबसाइट है। चिरंजीवी की दो फिल्मों को 'स्वयम् कृषि' और 'पसिवडी प्रणाम' को रशियन में भी डब किया गया है।
28
चिरंजीवी के घर का ड्राइंग रूम : चिरंजीवी तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी कई फिल्में कर चुके हैं।
38
एक्स्ट्रा सीटिंग एरिया : 'न्यायम कावली'(1981), ' Mondi Ghatam' (1982), 'स्वयं कृषि' (1987), 'गैंग लीडर' (1991) और 'इन्द्रा' (200) जैसी साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है।
48
सीटिंग एरिया : बॉलीवुड की बात करें तो 'प्रतिबंध' (1990) और 'आज का गुंडाराज' (1996) में चिरंजीवी ने काम किया है।
58
बंगले का आउटसाइड एरिया : चिरंजीवी करीब 10 बार फिल्मफेयर (साउथ) अवॉर्ड जीत चुके हैं।
68
बेडरूम : भारत सरकार चिरंजीवी को देश का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्मभूषण दे चुकी है।
78
बेडरूम : चिरंजीवी कॉमर्स में ग्रेजुएशन करने के बाद चेन्नई आ गए थे और मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट (1976) में एडमिशन लिया था।​
88
पार्किंग एरिया : चिरंजीवी की 1992 में आई फिल्म 'घराना मोगुडु' ऐसी पहली तेलुगु फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories