64 साल का हुआ ये फेमस कॉमेडियन, एक फिल्म के लिए लेता है इतनी फीस, पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी

मुंबई. फिल्मी दुनिया में ऐसे एक्टर्स भी हैं, जिन्होंने करियर की शुरुआत छोटे रोल से की लेकिन आज सिनेमा की दुनिया में बुलंदियों पर हैं। इन्हीं में से एक नाम है फेमस कॉमेडियन ब्रह्मानंदम का। साउथ की हर दूसरी फिल्म में नजर आने वाले ब्रह्मानंदम आज 64 साल ( 1 फरवरी) के हो गए हैं। उनकी जन्म आन्ध्रप्रदेश के साटेनापल्ली जिले के मुपल्ला गांव में हुआ था। करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक ब्रह्मानंदम का बचपन बेहद गरीबी में गुजरा है। उनके परिवार को एक-एक रोटी के मशक्कत करनी पड़ी थी। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 8:02 AM IST / Updated: Feb 02 2020, 09:54 AM IST

110
64 साल का हुआ ये फेमस कॉमेडियन, एक फिल्म के लिए लेता है इतनी फीस, पास है करोड़ों की प्रॉपर्टी
तेलुगु डायरेक्टर जन्धयाला ने ब्रह्मानंदम को 'मोद्दाबाई' नाम के ड्रामा में एक्टिंग करते हुए पहली बार देखा था। उनकी एक्टिंग से जन्ध्याला इतने इम्प्रेस हुए कि उन्होंने 'चन्ताबाबाई' नाम की फिल्म में ब्रह्मानंदम को छोटा सा रोल ऑफर कर दिया। इसके बाद ब्रम्हानंदम ने कभी पलटकर नहीं देखा। सेलेब्रिटी नेटवर्थ डॉट कॉम के मुताबिक, ब्रह्मानंदम करीब 360 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
210
ब्रह्मानंदम के पास Audi R8, Audi Q7, मर्सिडीज बेंज (ब्लैक) और इनोवा जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों रुपए की एग्रीकल्चर लैंड (खेती की जमीन) भी है। ब्रह्मानंदम के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला है। ब्रह्मानंदम एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
310
ब्रह्मानंदम अपने माता-पिता की 8 संतानों में से 7वें नंबर के हैं। उनके मुताबिक, भगवान का शुक्र है कि मैं बचपन से ही लोगों को हंसाने में कामयाब रहा हूं। मेरे दोस्त एमसीवी शशिधर जो कि डीडी-8 में चीफ प्रोग्रामिंग ऑफिसर थे, वो मुझे पॉपुलर राइटर आदि विष्णु के घर ले गए। उन्होंने कहा कि मैं काफी अच्छी स्टैंडअप कॉमेडी कर सकता हूं जिसे टीवी पर ऑनएयर किया जा सकता है। इसके बाद मुझे जन्ध्याला ने देखा और इस तरह मुझे 1985 में पहला ब्रेक 'चन्ताबाबाई' से मिल गया।
410
ब्रह्मानंदम ऐसे एक्टर हैं, जो लगभग साऊथ की हर दूसरी फिल्म में होते हैं। हर एक्टर और डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। ब्रम्हानंदम के मुताबिक, एक बार मेरे फ्रेंड के बेटे ने मुझसे यह पूछा कि आपका नाम ब्रम्हानंदम किसने रखा? मेरे डैड ने भी मुझे कभी नहीं बताया था कि उन्होंने मेरा नाम ब्रह्मानंदम ही क्यों रखा। फिर मैंने खुद ही अपने नाम का मतलब जानने की कोशिश की और पता लगा कि इसका मतलब (द हैप्पीनेस ऑफ द यूनिवर्स) यानी पूरे ब्रम्हांड का आनंद है।
510
ब्रह्मानंदम का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। यह रिकॉर्ड 2007 में एक ही भाषा में 700 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग करने के लिए दर्ज किया गया था। इतना ही नहीं सिनेमा में ब्रह्मानंदम के योगदान को देखते हुए उन्हें 2009 में पद्मश्री से भी सम्मानित किया गया। एक्टर तीन दशक लंबे करियर में 1000 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।
610
ब्रह्मानंदम के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन उनकी फैमिली के बारे में बेहद कम लोगों को ही पता है। ब्रम्हानंदम की वाइफ का नाम लक्ष्मी कन्नेगंती है। उनके दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम राजा गौतम और छोटे का नाम सिद्धार्थ है। राजा गौतम ने 2004 में फिल्म 'पल्लाकिलो पेल्लि कुटुरु' से डेब्यू किया।
710
एक्टर नागार्जुन के साथ ब्रह्मानंदम।
810
अल्लू अर्जुन के सााथ मस्ती के मूड में ब्रह्मानंदम।
910
बाहुबली प्रभास के साथ ब्रह्मानंदम।
1010
एक्ट्रेस श्रुति हासन के साथ ब्रह्मानंदम।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos