अजय देवगन की एक्ट्रेस ने हनीमून से लौटते ही मनाया भाईदूज, घर पहुंचते ही यूं जीता ससुरालवालों का दिल

मुंबई। फिल्म 'सिंघम' (Singham) में अजय देवगन (Ajay Devgn) की एक्ट्रेस रहीं काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) शादी के बाद हाल ही में पति गौतम किचलू के साथ हनीमून पर मालदीव गई थीं। यहां से काजल और गौतम ने अपनी कई रोमांटिक और खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। हालांकि अब काजल हनीमून से लौट आई हैं और आते ही उन्होंने भाई दूज का त्योहार सेलिब्रेट किया। काजल ने इंस्टा स्टोरी पर भाई दूज सेलिब्रेशन की फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है- भाई टीका विथ ब्रो। बता दें कि काजल और गौतम किचलू ने 30 अक्टूबर को 7 फेरे लिए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2020 5:59 PM
19
अजय देवगन की एक्ट्रेस ने हनीमून से लौटते ही मनाया भाईदूज, घर पहुंचते ही यूं जीता ससुरालवालों का दिल

काजल ने अपनी इंस्टास्टोरी पर पति गौतम किचलू और उनके परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर बताया है कि कैसे उन्होंने शादी के बाद पहले भाईदूज को ससुराल में सेलिब्रेट किया। इससे पहले काजल के हनीमून की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। 
 

29

काजल ने हाल ही में वोग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों उन्हें कोरोना महामारी के दौर में ही शादी करनी पड़ी। काजल ने कहा- लॉकडाउन की वजह से हमारे बीच दूरियां बढ़ रही थीं और जब हम दोनों कई हफ्तों तक एक-दूसरे से मिल नहीं पा रहे थे। ऐसे में हमें महसूस हुआ कि अब फौरन शादी कर लेना चाहिए।
 

39

काजल के मुताबिक, गौतम और मैंने 3 साल तक एक-दूसरे को डेट किया। हम दोस्त के तौर पर हर कदम में एक-दूसरे के साथ रहे हैं, जो एक-दूसरे की जिंदगी के लिए काफी मायने रखता है। बता दें कि शादी के ऐलान के बाद दशहरे की पूजा के वक्त पहली बार काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू को लोगों से रूबरू करवाया था।

49

काजल ने आगे कहा- हम दोनों अक्सर मिलते रहते थे। फिर चाहे सोशल गैदरिंग हो या फिर कोई प्रोफेशनल काम। ऐसे में जब कोरोना के चलते लॉकडाउन के बीच कुछ सप्ताह तक हम एक-दूसरे से नहीं मिल पाए तो अहसास हुआ कि अब हमें जीवनभर के लिए एक हो जाना चाहिए।

59

काजल के मुताबिक, जब रोमांस की बात आती है तो गौतम शरमा जाते हैं और चुप्पी साध लेते हैं। वे फिल्मी नहीं हैं लेकिन हमारे बीच काफी दिली, इमोशनल बातचीत हुई थी। गौतम अपनी फीलिंग्स को लेकर बहुत ही ऑथेंटिक थे और जिस तरह से उन्होंने बताया कि वे मेरे साथ कैसा फ्यूचर चाहते हैं तो मैं भी उनके साथ जिंदगी बिताने के लिए झट से तैयार हो गई।

69

बता दें कि एक्ट्रेस लक्ष्मी मंचू के चैट शो 'फीट अप विद द स्टार्स तेलुगु' पर काजल ने कहा था कि वह 2020 में शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। काजल ने अपने होने वाले पति के बारे में बात करते हुए कहा था कि, वो शख्स देखभाल करने वाला और स्प्रिचुअल होना चाहिए। मालूम हो कि काजल की छोटी बहन निशा अग्रवाल भी एक्ट्रेस हैं। निशा की शादी 2013 में हो गई थी। उन्होंने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की थी और अब उनका एक बेटा है।

79

काजल पिछले 16 साल से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। उन्होंने फ‍िल्म 'क्यों हो गया ना' से एक्ट‍िंग में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया। वो साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। अब वो हिंदी फिल्मों में भी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। 

89

काजल अग्रवाल को 'सिंघम' में अजय देवगन के साथ देखा गया था। इस फिल्म में उनकी एक्ट‍िंग ने दर्शकों के दिल में जगह बनाई। 'सिंघम' के अलावा काजल ने 'स्पेशल 26', दो लफ्जों की कहानी जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है।

99

काजल के पति गौतम किचलू पेशे से बिजनेसमैन हैं और वो डिस्सर्न लिविंग डिजाइन शॉप के फाउंडर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। उनकी कंपनी हाउस डिजाइन के अलावा फर्नीचर, डेकोर आइटम्स, पेंटिंग्स और अन्य हाउसहोल्ड सामान सेल करती है।
   

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos