करोड़ों की प्रॉपर्टी का मालिक है ये सुपरस्टार लेकिन इस वजह से पापा आज भी हैं बस ड्राइवर
मुंबई. कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ' के लीड एक्टर यश आज (8 जनवरी) 34 साल के हो गए हैं। यश के बर्थडे पर 'केजीएफ' के मेकर्स ने 'केजीएफ'2 का पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म के पोस्टर को 'केजीएफ' के डायरेक्टर प्रशांत नील ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस पोस्टर पर उन्होंने कैप्शन लिखा- 'हमारे रॉकी यानी यश को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं।' बता दें की यश की फिल्म 'केजीएफ' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था। 2020 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज होगा। आपको बता दें कि यश करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक है लेकिन पापा आज भी उनके बस ड्राइवर ही हैं।
Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2020 1:46 PM / Updated: Feb 05 2022, 03:25 PM IST
कर्नाटक में जन्मे यश का असली नाम नवीन कुमार गौडा है। उन्होंने टीवी सीरियल नंदा गोकुल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2007 में फिल्म 'Jambada Hudugi' से डेब्यू किया था। हालांकि, इस फिल्म में उनका सेकंड लीड रोल था।
यश ने अपने 13 साल के फिल्मी करियर में 19 फिल्मों में काम किया है। 40 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पास बेंगलुरु में 3 करोड़ रुपए का बंगला है। इसके अलावा उनके पास ऑडी क्यू 7 (1 करोड़ रुपए) और रेंज रोवर (80 लाख रुपए) है। यश एक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
बता दें कि करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक यश के पिता अरुण कुमार बस ड्राइवर है। और आज भी वे इसी प्रोफेशन में हैं। दरअसल, बस ड्राइविंग करते ही अरुण ने बेटे यश को बड़ा किया और उसके सपने को पूरा करने में मदद की। वे इस प्रोफेशन को इसलिए नहीं छोड़ना चाहते क्योंकि इसी काम की वजह से आज उनका बेटा इतना बड़ा एक्टर बन पाया है। 'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एसएस राजामौली ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे ये जानकर हैरानी हुई थी यश के पापा बस ड्राइवर है। उन्होंने अपने बेटे के लिए इतना कुछ किया। मेरे लिए वो रियल हीरो हैं।
यश ने एक्ट्रेस राधिका पंडित से लव मैरिज की है। दोनों की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'नंदा गोकुल' में हुई थी। साथ काम करते हुए दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। दोनों ने गोवा में गुपचुप सगाई और बेंगलुरु में शादी की थी। दिलचस्प बात ये कि यश ने अपने शादी के रिसेप्शन में कर्नाटक की पूरी जनता को इन्वाइट किया था। दोनों की एक बेटी है।
2017 में यश-राधिका ने मिलकर एक यश मार्ग फाउंडेशन शुरू किया था। ये संस्था जरूरतमंद लोगों की मदद करती है। बता दें कि कर्नाटक के सूखाग्रस्त कोप्पाल जिले में यश ने इसी संस्था के तहत 4 करोड़ रुपए लगाकर झीले बनाई ताकि लोगों को साफ पीने का पानी मिल सके।