पवित्रा ने जब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा, तब वे 16 साल की थीं। उन्हें अब तक 150 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में अभिनय करते देखा जा चुका है, जिनमें 'उल्टा पलटा', 'हुच्चा', 'नानू नाने', 'एक्सक्यूज मी', 'नायी नारालू', 'सत्या इन लव', 'बर्फी', 'गंगा' और 'पोगारू' शामिल हैं। तेलुगु में उन्हें 'सन ऑफ़ सत्यमूर्ति', 'ब्रूस ली : द फाइटर', 'मिस्टर मजनू', 'अस्वथामा' और 'सरकारु वारी पाटा' जैसी फिल्मों में देखा गया है। पवित्रा ने 'अयोग्य' जैसी तमिल फिल्मों में भी काम किया है।