पिता के बर्थडे को यादगार बनाने महेश बाबू ने किया अनोखा काम, पूरे गांव को मुफ्त में लगवाई कोरोना वैक्सीन

Published : May 31, 2021, 05:16 PM IST

मुंबई/हैदराबाद। तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) ने अपने पिता और वेटरन एक्टर कृष्णा (Krishna) को उनके बर्थडे पर अनोखा तोहफा दिया है। दरअसल, महेश बाबू ने पिता के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए गुंटूर जिले के बरीपलेम गांव के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगवाने का फैसला किया। महेश बाबू के पिता कृष्णा का 31 मई को 78वां बर्थडे है। इस मौके पर महेश बाबू ने आंध्रा हॉस्पिटल के साथ मिलकर पूरे गांव को मुफ्त वैक्सीन लगवाई। बता दें कि महेश बाबू के पिता कृष्णा ने अम्मा डोंगा, अग्नि पर्वतम और सिंहासनम जैसी फिल्मों में काम किया है। 

PREV
18
पिता के बर्थडे को यादगार बनाने महेश बाबू ने किया अनोखा काम, पूरे गांव को मुफ्त में लगवाई कोरोना वैक्सीन

बता दें कि महेश बाबू अक्सर चैरिटी करते रहते हैं। वो हील ए चाइल्ड फाउंडेशन से भी जुड़े हुए हैं, जो कि ऐसे लोगों की मदद करता है जिनके पास कोई आर्थिक सहायता नहीं है और वो अपना मेडिकल खर्च नहीं उठा सकते हैं। 

28

9 अगस्त, 1975 को चेन्नई में जन्मे महेश बाबू ने महज 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में डेब्यू किया था। 1990 तक कुछ फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए बेक्र लिया। 

38

1999 में उन्होंने बतौर लीड एक्टर 'राजा कुमारुदु' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनकी एक्ट्रेस प्रिटी जिंटा थी। फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं।
 

48

फरवरी, 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म 'वामसी' के सेट पर हुई थी। महेश बाबू नम्रता से उम्र में करीब 3 साल छोटे हैं।

58

5 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था। दरअसल, बॉलीवुड में सफलता न मिलने के बाद नम्रता ने साउथ फिल्मों का रुख किया था। इसी दौरान नम्रता की मुलाकात महेश बाबू से हुई।

68

शादी के एक साल बाद यानी 31 अगस्त 2006 को महेश बाबू पिता बने और नम्रता ने बेटे गौतम को जन्म दिया। इसके बाद 20 जुलाई, 2012 को नम्रता ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने सितारा रखा।

78

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू करीब 135 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी के मालिक हैं। महेश बाबू और नम्रता का हैदराबाद के जुबली हिल्स में बंगला है। इस बंगले की कीमत करीब 14 करोड़ रुपए है। इसके अलावा फिल्म नगर में भी एक मैन्शन है, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। इस मैन्शन में ड्रॉइंग रूम, डाइनिंग रूम, स्टडी रूम, पूजा घर, बच्चों के लिए प्ले रूम जैसी सुविधाएं मौजूद हैं।

88

महेश बाबू के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके कलेक्शन में लैम्बॉर्गिनी गैलार्डो है, जिसकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर वोग है, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए है। साथ ही उनके पास 90 लाख की टोयोटा लैंड क्रूजर, 49 लाख की मर्सडीज बेंज ई क्लास और 1.12 करोड़ की ऑडी ए8 भी है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories