सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष की बात करें तो वे महज दसवीं पास हैं। दरअसल, धनुष ने जैसे ही मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की तो उनके भाई जो इंडस्ट्री में पहले से डायरेक्टर थे धनुष को फिल्मों में ले आए। धनुष ने थाई सत्या मैट्रीकुलेशन हाई स्कूल, सलिग्रमम से मैट्रिक की पढ़ाई की है।