लाइमलाइट से दूर रहती हैं साउथ के इन 7 सुपरस्टार्स की बेटियां, खूबसूरती में कोई किसी से कम नहीं

मुंबई/त्रिवेन्द्रम। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी 68 साल के हो चुके हैं। 7 सितंबर, 1951 को केरल के चंदीरूर में जन्में ममूटी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनिपरम्बिल इस्माइल है। महज 20 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले ममूटी का फिल्मी सफर आसान नहीं रहा। पढ़ाई के साथ ही उन्होंने फिल्मों में भी किस्मत आजमाना शुरू कर दिया था। लेकिन कई फिल्ममेकर्स ने ये कहकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया कि उनका चेहरा और आवाज ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी। आज उनकी गिनती साउथ फिल्म इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में की जाती है। वैसे, साउथ स्टार्स के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनकी बेटियों के बारे में कम ही लोगों को पता है। इस पैकेज में हम बता रहे हैं साउथ फिल्मों के 7 सुपरस्टार्स और उनकी बेटियों के बारे में।

Asianet News Hindi | Published : Sep 7, 2019 1:39 PM IST / Updated: Sep 07 2019, 07:13 PM IST
17
लाइमलाइट से दूर रहती हैं साउथ के इन 7 सुपरस्टार्स की बेटियां, खूबसूरती में कोई किसी से कम नहीं
ममूटी (बेटी : कुट्टी सुरुमी) : ममूटी वैसे तो मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार हैं, लेकिन हिंदी, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में भी उन्होंने कई फिल्में की हैं। उनके दो बच्चे हैं, जिनमें एक बेटी कुट्टी सुरुमी और बेटा दुलकीर सलमान हैं। दुलकीर भी साउथ फिल्मों के एक्टर हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली कुट्टी सुरुमी की शादी डॉ. मोहम्मद रेहान से हुई है।
27
चिरंजीवी (बेटियां : सुष्मिता और श्रीजा) : चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत 'पुनधिरल्लु' फिल्म से की लेकिन उनकी पहली रिलीज फिल्म 'प्रणाम खरीदु' (1978) है। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे रोल किए। 1982 में आई फिल्म 'इंटलो रामय्या वीडिलो कृष्णय्या' में वे बतौर लीड एक्टर नजर आए। ये फिल्म सुपरहिट रही। इसके अलावा उन्होंने 'पसिवादी प्रणाम' (1987), 'यामूडीकी मोगुड़ू' (1988), 'मांची डोंगा' (1988), 'कोंडवेट्टी दोंगा' (1990) सहित कई फिल्मों में काम किया। उनका एक बेटा रामचरण तेजा और दो बेटियां सुष्मिता और श्रीजा है। सुष्मिता की शादी विष्णु प्रसाद से 2006 में हुई थी। वहीं, श्रीजा ने शिरीष भारद्वाज से 2007 में सीक्रेट मैरिज की थी। लेकिन बाद में दोनों के बीच रिश्ते बिगड़ने लगे। श्रीजा ने शिरीष पर दहेज मांगने का आरोप लगाया था। बाद में दोनों ने तलाक ले लिया। फिर श्रीजा ने परिवारवालों की मर्जी से 2016 में ज्वैलरी बिजनेसमैन कल्याण से शादी की।
37
सत्यराज (बेटी : दिव्या सत्यराज) : फिल्म 'बाहुबली' में कटप्पा का रोल प्ले कर चुके साउथ एक्टर सत्यराज का असली नाम रंगाराज सुबय्या है। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटे का नाम सिबिराज और बेटी का दिव्या है। सिबिराज भी एक्टर हैं। दिव्या पेशे से न्यूट्रिशनिस्ट हैं। उन्होंने इसी सब्जेक्ट में एम फिल किया है और फिलहाल पीएचडी कर रही हैं। इसके अलावा फूड एंड न्यूट्रिशन सब्जेक्ट पर एक किताब भी लिख रही हैं। दिव्या ने हाल ही में तमिल रिफ्यूजियों को कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारियों से बचाने के लिए हेल्दी ईटिंग और विटामिन थेरेपी पर अवेयरनेस कैम्प भी लगाया था।
47
मोहनलाल (बेटी : विस्मया) : मोहनलाल का पूरा नाम मोहनलाल विश्वनाथ नायर है। उन्होंने 1980 में फिल्म 'मंजिल विरिंजा पूक्कल' से डेब्यू किया था। एक्टर के साथ-साथ वो प्रोड्यूसर, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट भी हैं। मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों (कंपनी, तेज) में भी काम किया है। मोहनलाल का एक बेटा प्रणव और बेटी विस्मया है। विस्मया आमतौर पर कैमरे से दूर रहना ही पसंद करती हैं।
57
सी विक्रम (बेटी : अक्षिता विक्रम) : 'अपरिचित' और 'आई' जैसी फिल्मों में काम कर चुके सी विक्रम उर्फ चियां विक्रम का असली नाम केनेडी जॉन विक्टर है। विक्रम ने 1990 में तमिल फिल्म 'एन कढल कनमनी' से डेब्यू किया था। 1992 में उन्होंने शैलजा बालकृष्णन से शादी की। विक्रम और शैलजा का एक बेटा और एक बेटी है। उनके बेटे का नाम ध्रुवकृष्णा और बेटी का अक्षिता है। अक्षिता ने मनु रंजीत से शादी की है।
67
रजनीकांत (बेटियां : ऐश्वर्या और सौन्दर्या) : रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है। उन्होंने 26 फरवरी 1981 को लता रंगाचारी से शादी की। रजनीकांत और लता की दो बेटियां सौंदर्या और ऐश्वर्या हैं। उनकी बड़ी बेटी की शादी इंडस्ट्रियलिस्ट अश्विन रामकुमार से और छोटी बेटी ऐश्वर्या की शादी साउथ एक्टर व सिंगर धनुष से हुई है। हालांकि सौंदर्या अब पति अश्विन से तलाक ले चुकी हैं।
77
कमल हासन (बेटियां : श्रुति और अक्षरा) : सुपरस्टार कमल हासन को साउथ फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जाना जाता है। उन्होंने 'सागर', 'गिरफ्तार', 'जरा सी जिंदगी', 'राज तिलक', 'एक नई पहेली', 'देखा प्यार तुम्हारा', 'चाची 420', 'हे राम', 'विश्वरूपम्' सहित कई फिल्मों में काम किया। कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका से शादी की, जिनसे उनकी दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हैं। दोनों ही एक्ट्रेस हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos